हैदराबाद में पेशी के बाद दिल्ली ले जाया जा रहा आरोपित पुलिस कस्टडी से फरार

आगरा। हैदराबाद में पेशी के बाद दिल्‍ली तिहाड़ जेल ले जाया जा रहा कैदी पुलिस अभिरक्षा को चकमा देकर आगरा के पास ट्रेन से फरार हो गया है। इस घटना से पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल में खलबली मच गई। कैदी के हाथों में हथकड़ी लगी थी, जिसे खोलकर वो फरार हुआ। दक्षिण एक्‍सप्रेस से कैदी को लाया जा रहा था। आगरा के पास पहुंचने पर साथ चल रहे पुलिसकर्मियों को पता चला तो पूरी ट्रेन की खाक छानती रही।पुलिसकर्मी आगरा कैंट जीआरपी थाने पर पहुंचे और तहरीर दी। डिप्‍टी एसपी दिल्‍ली आगरा पहुंचने वाले हैं।
मिली जानकारी के अनुसार कैदी सलमान निवासी नूर इलाही, गली नंबर पांच, बरहनपुरा थाना, नई दिल्‍ली चोरी के आरोप में तिहाड़ जेल में सजा काट रहा था। आठ जून को उसे हैड कॉन्‍सटेबल प्रदीप के नेतृत्‍व में पांच अन्‍य पुलिसकर्मियों के साथ हैदराबाद कोर्ट में पेशी भेजा गया था। दस जून को पेशी के बाद आरोपति को लेकर पुलिसकर्मी दक्षिण एक्‍सप्रेस से दिल्‍ली के लिए सवार हुए थे। ट्रेन में कैदी ऊपर की बर्थ पर सो रहा था। रात गहराने पर पुलिसकर्मियों की आंख भी लग गई। बुधवार भोर तीन बजे आगरा के पास पुलिसकर्मी की आंख खुली तो देखा कि कैदी की जगह सिर्फ उसके हाथों में लगी हथकड़ी ही रह गई हैं। कैदी के फरार होने की जानकारी होते ही पुलिसकर्मियों की टीम पूरी ट्रेन खंगालने में जुट गई। इसी बीच आगरा कैंट स्‍टेशन भी निकल गया। पुलिसकर्मी ट्रेन को खंगालते रहे और मथुरा तक पहुंच गए। जब सफलता नहीं मिली तो जीआरपी थाना, आगरा कैंट आकर सूचित किया। फिलहाल मुकदम दर्ज कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई के लिए दिल्‍ली के डिप्‍टी एसपी आगरा पहुंच रहे हैं। बता दें कि आरोपित सलमान पर दिल्‍ली सहित बदायूं में भी चोरी और लूट के कई मामले दर्ज हैं। मामले में पुलिसकर्मियों की लापरवाही साफ जाहिर हो रही है। कैदी को लेकर कॉन्‍सटेबल ओमप्रकाश, नरेश कुमार, पवन मीणा, मक्‍खनलाल और विनोद पुलिस टीम में शामिल थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*