अखिलेश: सीएम योगी से मिलने से पहले दलितों को साबुन-शैंपू से नहलाया गया

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को अलावलपुर की जनसभा में भाजपा पर तीखा हमला किया। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि बाबा सीएम से मिलने गए दलितों को साबुन व शैंपू से नहलाया गया था

उसके बाद बाबा ने दलित समाज के लोगों से मुलाकात की थी। अपनी सरकार की उपलब्धियों की चर्चा करते उन्होंने कहा कि बलिया को विकास की धारा से जोड़ने के लिए पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से जोड़ना चाहा तो सीएम बाबा ने बलिया को एक्सप्रेस से हटा दिया।

अगर यहां भी एक्सप्रेस वे बनाया होता तो यहां भी हवाई जहाज उतार कर उसकी मजबूती दिखाता। उन्होंने कहा कि बलिया समाजवादियों का गढ़ रहा है। यहां के चंद्रशेखर प्रधानमंत्री के पद को सुशोभित कर चुके हैं। उनके पुत्र नीरज शेखर को कभी कम सम्मान नहीं दिया।

यहां के निषाद समाज के पांच लोगों ने एक मगरमच्छ को पकड़ा था। हमने उन्हें लखनऊ बुलाकर एक-एक लाख रुपये से सम्मानित किया था।  कहा कि हमने युवाओं को लैपटॉप व कंप्यूटर दिए लेकिन बाबा सीएम को यह चलाने नहीं आता है लिहाजा युवाओं का यह हक भी मार दिया।

बलिया में चंद्रशेखर के नाम पर विश्वविद्यालय तथा जनेश्वर मिश्र के नाम पर सबसे बड़ा सेतु बनवाने का काम किया। बाबा सीएम की सरकार आते ही विश्वविद्यालय को दिए गए बजट को वापस मंगा लिया गया।

यहां के लोग यह भी बताते हैं कि जनेश्वर मिश्र सेतु को एनएचएआई से जोड़ने के लिए प्रस्तावित होने के बाद भी दो पाया के निर्माण के लिए अधर में लटका है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*