अलीगढ़ में बढ़ा बवाल, जिला प्रशासन ने बंद करवाईं AMU की इंटरनेट सेवाएं

  • जिला प्रशासन ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी कैंपस में इंटनेट सेवाओं पर 5 मई तक रोक लगाई
  • डीएम चंद्रभूषण सिंह ने कहा कि असामाजिक लोग अफवाहें फैला रहे हैं, इसलिए रोक लगाई गई
  • एएमयू में मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर होने का मामला फिलहाल ठंडा पड़ता नहीं दिख रहा है
  • स्टूडेंट् यूनियन ने छात्रों पर लाठीचार्ज के विरोध में कक्षाओं के बहिष्कार का ऐलान कर रखा है

अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में जिन्ना + की तस्वीर को लेकर घमासान बढ़ता ही जा रहा है। शुक्रवार को मामला बढ़ता देख जिला प्रशासन ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी कैंपस की सारी इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं। इसे फिलहाल 5 मई तक बंद करने के आदेश दिए गए हैं। लाठीचार्ज के विरोध और हिंदू संगठनों पर कार्रवाई की मांग को लेकर एएमयू स्टूडेंट यूनियन ने कक्षाओं का बहिष्कार कर रखा है। शुक्रवार को इसका असर दिखा और यूनिवर्सिटी में कक्षाएं नहीं चलीं।
उधर, सीएम योगी आदित्यनाथ + ने अलीगढ़ प्रशासन से घटना पर रिपोर्ट मांगी है। इस बीच एएमयू में पत्रकारों से बदसलूकी और मारपीट की भी बात सामने आ रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में धरने पर बैठे छात्रों ने मीडिया कर्मियों को बुलाया और उसके बाद एक फ्रीलांस फोटो जर्नलिस्ट की जमकर पिटाई कर दी।
आपको बता दें कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में छात्रसंघ हॉल में मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर लगी है। इस तस्वीर को लेकर यहां से सांसद सतीश गौतम ने एएमयू वीसी को पत्र लिखकर स्पष्टीकरण मांगा था। उनके इस पत्र के बाद यहां विवाद शुरू हो गया।
एक पक्ष जिन्ना की तस्वीर हटाए जाने की मांग को लेकर अड़ा है तो एएमयू छात्रसंघ ने तस्वीर न हटाने का ऐलान किया है। इस बात को लेकर एएमयू कैंपस में लगातार तनाव जारी है। गुरुवार को कैंपस में छात्रों के बीच बवाल हुआ था। पुलिस को भीड़ नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा था। जिसके बाद छात्रों ने कक्षाओं के बहिष्कार का ऐलान किया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*