ट्रंप ने अमेरिका में रह रहे पेशेवर भारतीयों की मुश्किलें बढ़ाई !

नई दिल्ली। अमेरिका ने भारत से कहा है कि वो एच-1 बी वीजा की संख्या सीमित करने पर विचार कर रहा है। ये नियम उन देशों पर लागू किया जाएगा, जो विदेशी कंपनियों को अपने यहां डेटा जमा करने के लिए बाध्य करती है. समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने तीन अलग-अलग सूत्रों के हवाले से बताया है कि टैरिफ और ट्रेड वॉर के चलते ऐसा हो रहा है.
एच1बी की संख्या को सीमित करने पर विचार उस वक्त किया जा रहा है, जब अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो कुछ ही दिनों बाद भारत के दौरे पर आ रहे हैं.

ट्रेड और टैरिफ वॉर
अमेरिका की कार्रवाई को बदलने की भावना से देखा जा रहा है. दरअसल हाल के दिनों में टैरिफ वॉर के चलते भारत और अमेरिका के बीच रिश्तों में कड़वाहट आ गई है. रविवार को भारत ने अमेरिकी समानों पर ज्यादा टैक्स लगाने का ऐलान किया. ये कदम तब उठाया गया, जब पिछले दिनों अमेरिका ने भारत को व्यापार में मिलने वाली कुछ छूटों खत्म कर दिया था.

10-15% H-1B वीजा
बुधवार को भारत के दो सीनियर अधिकारियों को अमेरिका ने वीजा पाबंदी के बारे में बताया. कोटे के तहत हर साल अब सिर्फ 10-15 फीसदी भारत के लोगों को एच वन बी वीजा दिया जाएगा. अमेरिका हर साल 85000 लोगों को एच वन बी वीजा देता है. जिसमें से ये वीजा 70 फीसदी वीजा भारत के लोगों को दिया जाता है.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*