AAP और टीडीपी होगी साथ? चंद्रबाबू नायडू और केजरीवाल की हुई मुलाकात

नई दिल्ली : आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा ना मिलने के कारण एनडीए गठबंधन से अलग हुए टीडीपी अध्यक्ष और सीएम चंद्रबाबू नायडू ने बुधवार (4 अप्रैल) को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की. दोनों शीर्ष नेताओं की यह मुलाकात दिल्ली स्थित आंध्रा भवन में हुई. हालांकि अब तक इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि आखिरकार दोनों नेताओं के बीच क्या बातचीत हुई|

आप और टीडीपी का होगा गठबंधन!
केजरीवाल और नाय़डू की इस मुलाकात को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि टीडीपी और आप आगामी चुनावों के लिए गठबंधन कर सकते हैं. खबरें यह भी है कि टीडीपी नेता चंद्रबाबू नायडू, अरविंद केजरीवाल को आंध्र प्रदेश में अपनी पार्टी का विस्तार करने के लिए चर्चा कर हुई होगी|

नायडू ने बीजेपी पर लगाए थे गंभीर आरोप
उल्लेखनीय है कि एनडीए गठबंधन से अलग होने के बाद चंद्रबाबू नायडू ने बीजेपी पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा था कि बीजेपी अपने राजनीतिक फायदों के लिए आंध्र प्रदेश समेत देश के कई राज्यों के साथ अन्याय कर रही है. आंध्र विशेष दर्जा देने के वायदे को पूरा न कर आंध्र की जनता को सजा दे रही है. उन्होंने कहा था कि बीजेपी यह समझ नहीं पा रही कि आंध्र प्रदेश के विकास को नुकसान पहुंचा कर वह भारत के विकास को भी बाधित कर रही है|

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*