बीजेपी विधायक को अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया, दोषियों को फांसी दी जाए: उन्नाव रेप पीड़िता

लखनऊ। मुख्यमंत्री आवास के सामने सुसाइड की कोशिश करने वाली युवती के पिता की पुलिस कस्टडी में संदिग्ध हालत में मौत के बाद राजनीति गरमा गई है। वहीं क्राइम ब्रांच ने बीजेपी विधयाक कुलदीप सिंह सेंगर के आरोपी भाई अतुल सेंगर को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में तीन अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है।
वहीं रेप पीड़िता का कहना है कि आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। मुझे यह भी नहीं पता कि उसके भाई को गिरफ्तार किया गया है कि नहीं। मेरी मांग है कि उन्हें मौत होने तक फांसी के फंदे पर लटकाया जाए। उन्होंने मेरी जिंदगी को नर्क बना दिया है। मुझे न्याय चाहिए। उन्होंने मेरे पिता की हत्या की है।
उन्होंने कहा कि मेरे ऊपर कोई आरोप नहीं हैं। मैं किसी भी जांच के लिए तैयार हूं। जो भी दोषी है उसके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। एक सवाल पर उन्होंने कहा कि नाम किसी का आने पर कोई इस्तीफा दे देता है क्या। आरोप किसी पर भी लग सकता है। आप पर लगता सकता है।’
मामले में दो पुलिस अधिकारियों व चार कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही बीजेपी विधायक पर रेप का आरोप लगाने वाली पीड़िता के पिता को 3 अप्रैल को केस वापस लेने के लिए पीटने वाले चार लोगों को अरेस्ट किया गया है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*