मुसीबत में घिरे कॉमेडियन कुनाल, BSE करेगा…..

नई दिल्ली। कॉमेडियन कुनाल कामरा अपनी कुछ फोटोज के चलते मुश्किल में घिरते नजर आ रहे हैं। दरअसल कुनाल ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के साथ कुछ ऐसे फोटो खींचे की अब बीएसई उन पर मुकदमा दायर करने जा रहा है। कुनाल ने बीएसई की इमारत के साथ फोटो लिए थे जिसमें लिखा डोंट वोट फॉर मोदी.

इस पर बीएसई ने कहा कि ये बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के फिरोज जीजीभोई टावर जो की एक ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन है, उसका इस्तेमाल नापाक गतिविधियों के लिए किया गया है।

गौरतलब है कि 14 अप्रैल को कॉमेडियन कुनाल कामरा ने कई फोटो ट्वीट किए थे. इन फोटो को उन्होंने ऐडिट किया था और साथ ही लिखा था कि यह फोटो उतने ही सच्चे हैं जितने कि मोदी जी के दावे.

इसके बाद बीएसई इंडिया ने ट्वीट कर कहा कि कुनाल ने एक राजनीतिक पार्टी के खिलाफ फर्जी फोटो साझा की हैं. यह एक अनाधिकृत, दुर्भाग्यपूर्ण और अवैध कृत्य है. इस पर हमें कार्रवाई करने का अधिकार है.

अंबानी के घर के सामने भी लिए फोटो
इस दौरान कुनाल ने मुकेश अंबानी के घर एंटिला के सामने भी फोटो लिए. यहां पर उन्होंने एक पोस्टर पकड़ा हुआ था जिस पर लिखा था मोदी को वोट मत दो. एक फोटो उन्होंने ब्लैक होल का भी शेयर किया, इसको भी कुनाल ने ऐडिट कर लिखा था डोंट वोट फॉर मोदी.
बीएसई के‌ फिरोज जीजीभोय टावर्स ट्रेडमार्क अधिनियम 1999 के तहत रजिस्ट्रेशन हासिल किए हुए है. जिसके बाद यदि इमारत को किसी फिल्म, फोटो या विज्ञापन के लिए दिखाने की जरूरत पड़े तो उसके लिए भवन के अधिकारियों से अनुमति लेनी होगी.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*