LPG के दाम में भारी कटौती, 19 किलो का कमर्शियल सिलेंडर भी सस्ता

नई दिल्ली: बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत में 35.50 रुपए की कटौती की गई है. 5 किलो का एलपीजी सिलेंडर भी 15 रुपया सस्ता हुआ है, जबकि 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर के दाम भी 54 रुपए घटाए गए हैं. इससे पहले सीएनजी और पाइप से आपूर्तिकी जाने वाली रसोई गैस (पीएनजी) की कीमतें रविवार (1 अप्रैल) से क्रमश: 90 पैसे प्रति किलोग्राम और 1.15 रुपए प्रतिमानक घन मीटर (एससीएम) बढ़ा दी गई हैं. सरकार द्वारा प्राकृतिक गैस का मूल्य बढ़कर दो साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच जाने के बाद यह वृद्धि की गई.

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में वाहनों को सीएनजी तथा घरों में पीएनजी की आपूर्ति करने वाली कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) ने कहा कि दिल्ली में सीएनजी का दाम अब 40.61 रुपए प्रति किलोग्राम तथा नोएडा, ग्रेटर नोएडा एवं गाजियाबाद में 47.05 रुपये प्रति किलोग्राम होगा. यह बदलाव रविवार मध्यरात्रि से प्रभावी होगा. इसी तरह रेवाड़ी में आपूर्तिकी जाने वाले सीएनजी का दाम मौजूदा 50.67 रुपये प्रति किलोग्राम से 95 पैसे बढ़कर 51.62 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है|

कंपनी की यहां जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि चुनिंदा सीएनजी पंपों से रात 12:30 बजे से प्रात: 05:30 बजे के बीच गैस भरवाने पर 1.50 रुपये प्रति किलोग्राम की छूट अब भी जारी रहेगी. इस छूट के साथ दिल्ली में सीएनजी का दाम 39.11 रुपये किलो और नौएडा, ग्रेटर नौएडा और गाजियाबाद में 45.55 रुपये किलो होगा.

पेट्रोल के दाम चार साल के उच्चस्तर पर, डीजल के दाम अब तक सबसे ऊंचे
वहीं दूसरी ओर राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल कीमतें 1 अप्रैल को 73.73 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गईं, जो इसका चार साल का उच्चस्तर है. वहीं डीजल 64.58 रुपए प्रति लीटर हो गया है, जो इसका आज तक का सबसे ऊंचा स्तर है. ऐसे में सरकार पर एक बार फिर उत्पाद शुल्क कटौती के लिए दबाव बढ़ने लगा है. सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियां पिछले साल जून से दैनिक आधार पर ईंधन कीमतों में संशोधन कर रही हैं. मूल्य अधिसूचना के अनुसार दिल्ली में रविवार (1 अप्रैल) को पेट्रोल और डीजल कीमतों में 18 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई.

दिल्ली में अब पेट्रोल 73.73 रुपए प्रति लीटर हो गया है. इससे पहले 14 सितंबर, 2014 को पेट्रोल की कीमत 76.06 रुपये प्रति लीटर के उच्चस्तर पर पहुंची थीं. डीजल का दाम 64.58 रुपए प्रति लीटर के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया है. इससे पहले 7 फरवरी, 2018 को डीजल ने 64.22 रुपए प्रति लीटर का उच्चस्तर छुआ था. दक्षिण एशियाई देशों में भारत में पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमत सबसे अधिक है. पेट्रोल पंप पर ईंधन की कीमत में आधा हिस्सा करों का होता है. नवंबर, 2014 जनवरी, 2016 के दौरान वैश्विक स्तर पर तेल कीमतों में गिरावट के बावजूद वित्त मंत्री जेटली ने उत्पाद शुल्क में नौ बार बढ़ोतरी की है. सिर्फ एक बार पिछले साल अक्तूबर में इसमें दो रुपये लीटर की कटौती की गई.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*