क्रिकेट का महाकुंभ: किन टीमों पर बाहर होने की तलवार और किसका सेमीफाइनल का टिकट पक्का, जानिए

नई दिल्ली। क्रिकेट के महाकुंभ का आधा सफर तय हो चुका है. ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान की टीम ने पांच-पांच मुकाबले खेल लिए हैं, जबकि न्यूजीलैंड, भारत, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, बांग्लादेश की टीम चार-चार मुकाबलों में मैदान में उतरी है. ऐसे में सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि आखिर वर्ल्ड कप 2019 में वो कौन सी चार टीमें हैं जो सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी।

ये वो सवाल है जिसे लेकर वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले हर किसी के अपने-अपने तर्क थे. मौजूदा और पूर्व क्रिकेटरों ने भी सेमीफाइनल की अपनी पसंदीदा टीमों के नाम बताए थे. मगर अब चूंकि वर्ल्ड कप न केवल शुरू हो गया है बल्कि इसने आधा सफर भी तय कर लिया है. ऐसे में अब इस सवाल का जवाब तलाशने की होड़ और भी तेज हो गई है.

अभी तक के प्रदर्शन के हिसाब से ऑस्ट्रेलिया, भारत, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीम की सेमीफाइनल में जगह पक्की लग रही है. हालांकि इसमें से केवल न्यूजीलैंड और भारत ही ऐसी टीम है जो टूर्नामेंट में एक भी मुकाबला नहीं हारी है.

9 और 11 जुलाई को है सेमीफाइनल
वर्ल्ड कप 2019 का नॉक आउट चरण 9 जुलाई से शुरू हो रहा है. पहला सेमीफाइनल 9 जुलाई को मैनचेस्टर में खेला जाएगा जबकि दूसरा सेमीफाइनल 11 जुलाई को बर्मिंघम में होगा. फाइनल क्रिकेट के मक्का लॉर्ड्स में 14 जुलाई को होगा.

icc cricket world cup 2019, cricket world cup, indian cricket team, pakistan cricket team, world cup 2019 england. points table, semifinal spot

ऑस्ट्रेलिया

मुकाबले : 5 मैच खेले, 4 जीते और एक मुकाबले में हार मिली. कुल आठ अंक हैं. अंक तालिका में शीर्ष पर.

हार-जीत : पाकिस्तान, श्रीलंका, अफगानिस्तान,वेस्टइंडीज को हराया, भारत से हारे.

बचे मैच : बांग्लादेश, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका.

समीकरण : दक्षिण अफ्रीका को मात देना मुश्किल नहीं. न्यूजीलैंड पर भी टीम पार पा सकती है. इंग्लैंड से मुकाबला कड़ा हो सकता है.

 

icc cricket world cup 2019, cricket world cup, indian cricket team, pakistan cricket team, world cup 2019 england. points table, semifinal spot

भारत
मुकाबले : 4 मैच खेले, 3 जीते और एक बारिश से रद्द. कुल 7 अंक हैं. अंक तालिका में तीसरे स्‍थान.

किसे हराया : पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका. न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच रद्द.

बचे मैच : बांग्लादेश, इंग्लैंड, अफगानिस्तान, वेस्टइंडीज, श्रीलंका.

समीकरण : श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश को हराने में अधिक मुश्किल नहीं होगी. इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबला चुनौतीपूर्ण रहेगा.

 

icc cricket world cup 2019, cricket world cup, indian cricket team, pakistan cricket team, world cup 2019 england. points table, semifinal spot

इंग्लैंड

मुकाबले : 4 मैच खेले, 3 जीते और एक हारा. कुल 6 अंक हैं. अंक तालिका में चौथे स्‍थान पर.

हार-जीत : दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, वेस्ट इंडीज को हराया. पाकिस्तान के खिलाफ करना पड़ा हार का सामना.

बचे मैच : अफगानिस्तान, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, भारत, न्यूजीलैंड.

समीकरण : अफगानिस्तान, श्रीलंका पर आसान जीत की उम्मीद. न्यूजीलैंड को भी हराने की क्षमता. भारत व ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच हो सकता है मुश्किल.

icc cricket world cup 2019, cricket world cup, indian cricket team, pakistan cricket team, world cup 2019 england. points table, semifinal spot

न्यूजीलैंड

मुकाबले : 4 मैच खेले, 3 जीते. एक रद्द. कुल 7 अंक हैं. अंक तालिका में टीम दूसरे स्‍थान पर.

किसे हराया : बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान को हराया. भारत के खिलाफ मैच बारिश से रद्द.

बचे मैच : दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड.

समीकरण : दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज और पाकिस्तान को मात दे सकती है न्यूजीलैंड की टीम, इंग्लैंड से मिलेगी चुनौती.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*