आईसीसी ने बीसीआई को दिया ये जवाब, ऋषभ पंत टीम इंडिया में शामिल!

नई दिल्ली। टीम इंडिया को उस वक्त झटका लगा जब अंगूठे में चोट की वजह से शिखर धवन वर्ल्ड कप से बाहर हो गए। हालांकि टीम इंडिया के पास ऋषभ पंत के तौर पर उनका विकल्प था, जिन्हें टीम में शामिल करने को लेकर बीसीसीआई ने आईसीसी से मंजूरी मांगी थी. आईसीसी ने बुधवार देर रात पंत को टीम इंडिया में शामिल करने की मंजूरी दे दी है. ऋषभ पंत अब आधिकारिक तौर पर टीम इंडिया में शामिल हो गए हैं।

बीसीसीआई ने अपनी वेबसाइट पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा, ‘आईसीसी ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि उसकी टूर्नामेंट तकनीकी समिति ने आईसीसी पुरुष विश्व कप-2019 में पंत को धवन के विकल्प के तौर पर मंजूरी दे दी है. पंत बाकी के मैचों में भारतीय टीम का हिस्सा होंगे.’

धवन वर्ल्ड कप से बाहर
शिखर धवन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पैट कमिंस की गेंद पर अंगूठे में चोट लगी थी. इसके बावजूद उन्होंने शतक जड़ टीम इंडिया को जीत दिलाई थी. वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद धवन इमोशनल हो गए. हालांकि उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो डालते हुए कहा कि वर्ल्ड कप टीम इंडिया ही जीतेगी. धवन ने ट्वीट किए गए वीडियो में कहा है, ‘मैं इस बात को बताकर काफी भावुक हो रहा हूं कि मैं अब आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में नहीं खेल पाऊंगा. दुर्भाग्यवश, मेरा अंगूठा समय पर ठीक नहीं हो पाएगा, लेकिन जिंदगी चलती रहनी चाहिए. मुझे मेरी टीम के साथियों, क्रिकेट फैंस और पूरे देश से जो प्यार और समर्थन मिला उसके लिए मैं उनका आभारी हूं.’ धवन ने आगे कहा, ‘टीम के खिलाड़ी शानदार खेल रहे हैं, हम अच्छा काम जारी रखेंगे और विश्व कप जीतेंगे.’

धवन के जाने से टीम इंडिया को ये नुकसान
शिखर धवन ने आईसीसी टूर्नामेंट में खेले 20 मुकाबलों में कुल 65.16 के औसत से 1238 रन बनाए हैं, जिसमें 6 शतक और 4 अर्धशतक भी शामिल हैं. आईसीसी टूर्नामेंट के 20 मैचों में शिखर धवन ने अकेले 25.81% रन बनाए हैं, ये कारनामा करने वाले वो दुनिया के इकलौते खिलाड़ी हैं.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*