सीएम से लगाई छात्रावास की गुहार

साहिया। राजकीय पॉलीटेक्निक में महिला छात्रावास नहीं होने से यहां पढ़ाई कर रही छात्राओं को किराए के आवासों में रहना पड़ रहा है। इससे उनकी सुरक्षा पर भी खतरा बना हुआ है। छात्रावास निर्माण के लिए छह वर्ष पूर्व 50 लाख की राशि स्वीकृत हुई थी। बावजूद इसके अभी तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है। स्थानीय लोगों ने सीएम को ज्ञापन प्रेषित कर कार्रवाई की मांग की है।
ज्ञापन में स्थानीय लोगों ने बताया कि संस्थान में छात्रावास निर्माण के लिए वर्ष 2012 में स्वीकृति मिलने के बाद शासन की ओर से संस्थान को 50 लाख की राशि मुहैया करा दी गई थी। निर्माण कार्य उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम को अधिकृत किया गया था, लेकिन निर्माणदाई संस्था ने अभी तक निर्माण कार्य शुरू नहीं किया है। संस्थान में पढ़ने वाली अधिकांश छात्राएं गरीब परिवार से ताल्लुक रखती हैं, जिन्हें किराए के आवास पर रहने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। विभागीय अधिकारियों और क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों से कई बार निर्माण कार्य शुरू कराने की मांग की जा चुकी है, लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। अभिभावकों ने छात्राओं की परेशानी को देखते हुए अब सीएम से शीघ्र छात्रावास निर्माण की मांग की है। ज्ञापन पर संतराम पंवार, धर्म सिंह, कुंदन सिंह, रणवीर सिंह, नरेंद्र सिंह आदि के हस्ताक्षर हैं।
उधर, संस्थान के प्राचार्य डीसी गुप्ता ने बताया कि निर्माणदाई संस्था को निर्माण कार्य शुरू करने के लिए कई बार सूचित किया जा चुका है। साथ ही उच्चाधिकारियों को भी पूरे प्रकरण की जानकारी दे दी गई है। उच्चाधिकारियों के निर्देश के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*