राहत फतेह अली खान ​पर विदेशी मुद्रा की स्मगलिंग का शक, नोटिस

नई दिल्ली। फेमस सिंगर राहत फतेह अली खान के सितारे आजकल गरदिश में चल रहे हैं। हाल ही में राहत पर फॉरन करेंसी सम्मगलिंग करने का आरोप लगा है, जिसके चलते राहत के लिए इंडिया मे परफॉर्म करना मुश्किल हो सकता है।
पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान की आवाज की तो दुनिया दीवानी है। इंडिया में राहत की लंबी चोड़ी फैन फोलोइंग भी है। राहत के गाने बॉलीवुड फिल्मों में भी जमकर फीचर होते हैं, लेकिन अब राहत के लिए हिंदुस्तान में गाना गाने की राह आसान नजर नहीं आ रही। इसका कारण है राहत पर लगे इल्जाम। एक लीडिंग टेबलाइड के मुताबिक राहत फतेह अली खान पर करीब 2 करोड़ 42 लाख रुपए की फोरन करनसी को इललीगल तरीके से लाने का आरोप है। इसमें से करीब 1 करोड़ 60 लाख रुपए समगलिंग के बताए जा रहे हैं।
एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट ऑफ इंडिया इस मामले की छानबीन में जुटा हुआ है और अब तक राहत को इस मामले पर सफाई देने के लिए नोटिस भी भेजा जा चुका है। बताया जा रहा है कि अगर एनफोर्समेंट डिपार्टमेंट राहत की सफाई से खुश नहीं होता है तो उनपर 300 परसेंट की पेनल्टी लगाई जा सकती है। अगर राहत इस अमाउंट को जमा नहीं कर पाते हैं तो उन्हें लुकआउट नोटिस भी भेजा जा सकता है। इतना ही नहीं, एनफोर्समेंट डिपार्टमेंट के मुताबिक उन पर इंडिया में कहीं भी परफॉर्म करने पर बैन भी लगाया जा सकता है।
ऐसे में कहना गलत नहीं होगा कि राहत फतेह अली खान के लिए हिंदुस्तान में गाना गाने की राह आने वाले दिनों में आसान नहीं होने वाली। वैसे इससे पहले साल 2011 में भी राहत फतेह अली खान पर इललीगल करनसी समगलिंग करने का आरोप लगा था। उस वक्त दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर राहत को बिना कानूनी कागजात के 89 लाख रुपए के साथ पकड़ा गया था।
गौर करने वाली बात ये है कि राहत फतेह अली खान दूसरी बार इललीगल करंसी समगल करने के मामले में फंस रहे हैं। ऐसे में राहत इस बार एनफोर्समेंट डिपार्टेमेंट के सामने क्या दलील पेश करते हैं आने वाले दिनों में ही पता चलेगा।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*