राजनीति: आजम खान को रामपुर आकर बताएंगे कि बजरंगबली कौन हैं:गिरिराज सिंह

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के प्रचार में इन दिनों बजरंगबली और अली की चर्चा है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बजरंगबली वाले बयान पर सपा नेता आजम खान ने पलटवार किया। आजम ने कहा अली और बजरंगबली में झगड़ा मत कराओ। मैं तो एक नाम दिए देता हूं… बजरंगअली. अब हम अली और बजरंग एक हैं।
बजरंगबली की इस लड़ाई में अब गिरिराज सिंह भी कूद गए हैं। बेगूसराय लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी गिरिराज सिंह ने ट्वीट करके कहा है कि वह बेगूसराय के चुनाव के बाद आजम खान को बताएंगे कि बजरंगबली क्या हैं? गिरिराज ने शनिवार को ट्वीट करके कहा, “आजम खान ने पहले प्रधानमंत्री मोदी जी को गाली दी अब हमारे भगवान को गाली दे रहा है। आजम खान, बेगूसराय का चुनाव खत्म होने के बाद रामपुर आके हम बताएंगे कि बजरंगबली क्या हैं।”
बता दें कि पिछले दिनों मायावती द्वारा मुस्लिमों से सपा-बसपा गठबंधन को वोट देने की अपील पर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने लोकसभा चुनावों की तुलना अली और बजरंगबली के बीच मुकाबले से की थी। बीजेपी के फायर ब्रांड नेता ने कहा था कि अगर कांग्रेस, सपा और बसपा को अली पर विश्वास है तो हमें बजरंगबली पर विश्वास है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*