हार्दिक पटेल: बोले-10 हजार गांवों में सिंचाई का साधन नहीं, यह है गुजरात मॉडल

कांग्रेस उम्मीदवार पवन कुमार बंसल के समर्थन में सोमवार को कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल चंडीगढ़ पहुंचे। सेक्टर 22 और 20 की जनसभाओं में उन्होंने कहा कि वह मोदी के नहीं बल्कि महात्मा गांधी और सरदार पटेल के गुजरात से आए हैं।

हार्दिक ने कहा कि वह गुजरात मॉडल की सच्चाई बताने के लिए यहां आए हैं। ऐसे दस हजार गांव वहां आज भी हैं, जिनमें सिंचाई के साधन नहीं हैं। 55 लाख युवा बेरोजगार हैं।

मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए हार्दिक ने कहा कि आज देश का कोई भी वर्ग खुश नहीं है। चाहे वह व्यापारी हो, छोटा दुकानदार हो, किसान हो या नौजवान। मोदी ने सबके साथ धोखा किया है।

हार्दिक ने कहा कि राम मंदिर आंदोलन में मेरे पिता भी ईंट लेकर गए थे। क्या हुआ राम मंदिर का। हार्दिक ने कहा कि पवन बंसल ने चंडीगढ़ के लिए बहुत शानदार काम किए हैं। ऐसे में उन्हें जिताकर संसद भेजिए। आप किरण खेर से सवाल पूछिए कि उन्होंने पांच साल में क्या किया।

पवन बंसल का डोर टु डोर प्रचार
सेक्टर 45 स्थित बुडै़ल की मोटर मार्केट तथा सेक्टर 46 की मेन मार्केट में कांग्रेस उम्मीदवार पवन कुमार बंसल ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं व समर्थकों के साथ डोर टू डोर प्रचार किया। इस दौरान बंसल, यहां के दुकानदारों से भी मिले तथा चंडीगढ़ में विकास कार्यो को बढ़ावा देने के लिए कांग्रेस के समर्थन में मतदान की अपील की।

इस मौके पर विजय राणा के अलावा देवेंद्र सिंह बबला, जगजीत सिंह कंग, इंदरप्रीत सिंह, सुभाष सैनी, जगतार सिंह, ताहिर हुसैन, नाहिर अख्तर, नौशाद अली व अन्य कार्यकर्त्ता व समर्थक भी उपस्थित रहे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*