आगरा में कैसे हाईटेंशन लाइन से चिपक गया सफाईकर्मी

आगरा। खेरागढ़ में करंट की चपेट में आने से दो विद्युत कर्मियों की मौत का मामला भी ठंडा भी नहीं हुआ था कि शमशाबाद थाना क्षेत्र के बाईपास पर एक सफाई कर्मी विद्युत करंट की चपेट में आ गया। करंट की चपेट में आए कर्मी गंभीर रूप से घायल हुआ है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह मामला गुरुवार सुबह का है। बताया जा रहा है शमशाबाद के बाईपास पर नगरपालिका कर्मी कूड़े का टेंपो लेकर बाईपास पर गया था ।
नगर पालिका का यह कर्मी कूड़े के ऑटो से कूड़ा हटा रहा था। तभी ऑटो की बोगी ऊपर हाईटेंशन तार की चपेट में आ गई और कूड़े के ऑटो में करंट फैल गया। विद्युत करंट ने नगर पालिका कर्मी को भी अपनी चपेट में ले लिया। काफी देर तक यह मंजर चलता रहा। सड़क से गुजर रहे लोगों ने जब इस घटनाक्रम को देखा। उनके रोंगटे खड़े हो गए ।
आनन फानन में राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। डंडों के जरिए हाईटेंशन लाइन से टच हुए कूड़े के ऑटो को हटाया गया, तब जाकर ऑटो में करंट खत्म हुआ। करंट की चपेट में आए नगर पालिका कर्मी को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए भर्ती करा दिया है। करंट की चपेट में आये नगर पालिका कर्मी का लाइव वीडियो वायरल हुआ है। 1 मिनट 54 सेकेंड के इस वीडियो में करंट की चपेट में आए विद्युत नगर पालिका कर्मी का लाइव वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें राहत एवं बचाव कार्य करते लोग साफ दिखाई दे रहे हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*