भारतीय भाषा अभियान की पहल, आओ हिन्दी में करें हस्ताक्षर

बार एसोसिएशन सभागार में आयोजित किया गया यह कार्यक्रम
मथुरा। भारतीय भाषा अभियान मथुरा इकाई ने बार एसोसिएशन मथुरा के विशाल हाल में एक कार्यक्रम हस्ताक्षर करें हिन्दी भाषा में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने बोहरे कन्हैया लाल की प्रतिमा एवं मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की शुरुआत वंदे मातरम से और समापन की राष्ट्र गान से हुआ।
मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि हिंदी की वर्णमाला ही अपने आप में एक विशिष्ट शैली की है इसमें प्रत्येक अक्षर एक अलग आवाज देता है जैसे “क” की आवाज कंठ से निकलती है, और वर्णमाला का हर अक्षर के बारे में उन्होंने स्पष्ट रूप से बताया ,उनके द्वारा बताई गई हर जानकारी बहुत ही महत्वपूर्ण थी |
मुख्य वक्ता अधिवक्ता सर्वोच्च संजय पाठक ने द्वारा बताया गया कि माननीय उच्च न्यायालय और उच्चतम न्यायालय द्वारा भी हिंदी में कार्य करने की सैद्धांतिक अनुमति बहुत ही जल्द दे दी जाएगी। उन्होंने बताया कि अब हिंदी भारत से बाहर जाकर भी अन्य अंतरराष्ट्रीय देशों में अपनी पहचान बना रही है इसका उदाहरण है कि आबू धाबी में हिंदी को तीसरी भाषा के रूप में अदालतों में कार्य करने की मान्यता दे दी है। मंच के कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम संयोजक चंद्र मोहन अग्रवाल जिला शासकीय अधिवक्ता (राजस्व) ने किया। सहयोग अमित पचौरी एडवोकेट ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रभारी प्रभारी जिला न्यायधीश श्री अनिल कुमार झा (अपर जिला जज प्रथम ), तथा अन्य मंचासीन उत्तर प्रदेश संयोजक राघवेंद्र शुक्ला मुख्य वक्ता संजय पाठक उत्तर प्रदेश सह संयोजक अर्चना शर्मा सुरेश प्रसाद शर्मा सदस्य अधिवक्ता प्रदेश कार्यकारिणी, बार सचिव राज कुमार उपाध्याय, ब्रज प्रांत सह संयोजक अंजली वर्मा, जिला संयोजक प्रतिभा सिंह कार्यक्रम संयोजक तथा संचालक चंद्र मोहन अग्रवाल आसीन थे |
इसके अलावा कार्यक्रम में बब्बू सारंग अपर जिला जज, राजीव भारती अपर जिला जज, राम इच्छुक यादव अपर जिला जज,महेंद्र नाथ अपर जिला जज, सुदामा जी अपर जिला जज, सुरेंद्र कुमार अपर जिला जज, कृष्ण कुमार सीनियर डिविजन सिविल जज महोदय ने कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई |


कार्यक्रम के संचालन के दौरान संचालक के द्वारा हिंदी में हस्ताक्षर करने की प्रेरणा हेतु एक नई पहल शुरू की और सभी लोगों से हिंदी में हस्ताक्षर करवाए और वादा लिया कि भविष्य में हिंदी में हस्ताक्षर करेंगे |
कार्यक्रम में भारतीय भाषा अभियान के उत्तर प्रदेश के संयोजक श्री राघवेंद्र शुक्ला, ब्रज प्रांत के सह संयोजक श्रीमती अंजलि वर्मा,जिला संयोजक प्रतिभा सिंह, सह जिला संयोजक अमित पचौरी ,सह जिला संयोजक भानु प्रकाश गौतम, नंदकिशोर सत्य स्वरूप सारस्वत, वरिष्ठ अधिवक्ता खडक सिंह छोकर, विजय सिंह चौधरी, शिवकुमार अग्रवाल ,श्यामसुंदर जादौन , कार्यक्रम में जिला शासकीय अधिवक्ता शिवराम सिंह तरकर अपर जिला शासकीय अधिवक्ता भीष्म दत्त तोमर, वीरेंद्र लवानिया, मुकेश गोस्वामी, भगत सिंह आर्य, मदन मोहन उपाध्याय , नंदकिशोर तिवारी जी उपस्थित रहे| मातृ शक्ति के रूप में उषा सोलंकी, अलका शर्मा, रेखा, दीपा, मनीषा, भारती, जयश्री श्रीवास्तव, चेतना शर्मा उपस्थित रहे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*