अमेरिका को भारत का मुहतोड़ जवाब, प्रतिबंध के बावजूद रूस से खरीदेगा S-400 मिसाइल सिस्टम

नई दिल्ली। भारत ने अमेरिकी दबाव को खारिज करते हुए रूस से S-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम खरीदने का ऐलान किया है। रक्षा मंत्री निर्माता सीतारमण ने शुक्रवार को यह साफ किया भारत और रूस के बीच S-400 मिसाइल सिस्टम का सौदा जरूर होगा। भारत ने रूस से S-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम को लेने की बातचीत कर रहा है और ये अमेरिका को कतई पसंद नहीं आ रहा है।
भारत लगातार सेना को मजबूत कर रहा है। एयर डिफ़ेंस सिस्टम को लेकर काफी लंब समय से रूस के साथ बातचीत चल रही है। अमेरिका ने CAATSA नाम का एक कानून पास किया है जिसके तहत रूस के साथ सैन्य संबंध रखेंगे वाले देशों पर प्रतिबंध लगाया जाएगा, लेकिन अमेरिका की इस धमकी पर भारत ने दो टूक शब्दों में साफ कर दिया कि रूस के साथ S-400 का सौदा जरूर होगा।
रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने साफ किया कि इस मिसाइल सिस्टम को लेकर रूस के लंबे समय से बातचीत चल रही है और सौदा अपने आखिरी चरण पर पहुंच चुका है।
रक्षा मंत्री ने यह भी साफ किया कि भारत ने अपने इस फैसले को अमेरिका के सामने जहिर भी किया है। कुछ दिन पहले अमेरिकी कांग्रेस का एक दल भारत दौरे पर आया था। जब रक्षामंत्री से पूछा गया कि क्या यह CAATSA भारत पर लागू होगा तो उन्होंने कहा कि यह कानून अमेरिका का है न कि संयुक्त राष्ट्र संघ का।भारत, रूस से सर्फेस टू एयर मिसाइल डिफेंस सिस्टम S 400 खरीद रहा है, जिसकी मारक क्षमता 400 किलोमीटर की है और ये दुश्मन के मिसाइल या विमानों को अचूक निशाना साधकर खत्म कर सकता है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*