आईपीएल—2019 : आंद्रे रसेल की आंधी में उड़ा हैदराबाद

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें एडिशन का दूसरा मैच कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मैच में केकेआर ने मैच को 6 विकेट से जीत लिया है। 182 रन की चुनौती लेकर उतरी KKR की टीम के लिए क्रिस लिन और नीतीश राणा की जोड़ी ने पारी की शुरुआत की। लेकिन क्रिस लिन (7) जल्दी ही पविलियन लौट गए। इसके बाद नीतीश राणा और रॉबिन उथप्पा (35) ने दूसरे विकेट के लिए मिलकर 80 रन जोड़े। मैच के हीरो रहे आंद्रे रसेल उन्होंने 19 बॉल में 49 रनों की विस्फोटक पारी खेली और मैच को हैदराबाद के मुह से छिन लिया।
इससे पहले कोलकाता ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। हैदराबाद ने 20 ओवर में तीन विकेट पर 181 रन बनाए। डेविड वॉर्नर ने आईपीएल करियर का 37वां अर्धशतक लगाया। उन्होंने गौतम गंभीर के 36 अर्धशतक के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। वे 85 रन बनाकर रसेल की गेंद पर आउट हुए। विजय शंकर आखिरी ओवरों में 24 गेंद पर 40 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में दो चौके और दो छक्के लगाए।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*