18,000 फीट पर बर्फ से ढंके पहाड़ पर ITBP जवानों ने किया ‘सूर्य नमस्कार’

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर आज दुनिया भर से योग करने की अलग-अलग तस्वीरें सामने आ रही हैं। दिल्ली के राजपथ से लेकर दुनिया के अलग-अलग देशों से योग दिवस की कई खास तस्वीरें सुबह से दिख रही हैं। इन बीच देश के जांबाज सुरक्षाबलों का लद्दाख में 18 हजार फीट की ऊंचाई पर योग का एक खास नजारा दिखा। योग दिवस के मौके पर देश के सबसे दुर्गम इलाकों में से एक लद्दाख में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के जवानों ने बर्फ के बीच सूर्य नमस्कार करके एक अनोखी मिसाल पेश की है। लद्दाख में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के 2 दर्जन से अधिक जवानों ने बर्फ से ढंके पहाड़ पर योग दिवस के दिन सूर्य नमस्कार किया है। आईटीबीपी के इन जवानों ने अपने इस प्रयास से दुनिया भर में योग दिवस को लेकर एक अनोखी मिसाल पेश करने की कोशिश की है।
जिस स्थान पर योग का आयोजन किया गया, वहां का सारा इलाका फिलहाल बर्फ की सफेद चादर से ढंका दिख रहा है। इसी बर्फ और बेहद कम तापमान के बीच आईटीबीपी के जवानों ने सूर्य नमस्कार कर दुनिया भर को एक खास संदेश देने की कोशिश की है। बता दें कि संयुक्‍त राष्‍ट्र ने 21 जून को अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस के रूप में घोषित किया है। आज दुनियाभर में चौथा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*