राजस्थान में बॉर्डर के पास धमाकों से सहमे ग्रामीण

नई दिल्ली। राजस्थान के जैसलमेर बॉर्डर इलाके में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास दो धमाकों की सूचना मिली है. इलाके से दो लड़ाकू विमान भी गुजरने की बात कही जा रही है और इन धमाकों के बाद पूरे इलाके में बिजली गुल हो गई है. जानकारी के अनुसार जैसलमेर नोख इलाके में इन तेज धमाकों को सुना गया है. धमाके इतने तेज थे कि ग्रामीण अपने घरों से बाहर आ गए और पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.
ग्रामीण इलाकों में इन धमाके के बाद से बिजली गुल हो गई. इस इलाके से दो फाइटर प्लेन गुजरने की बात भी कही जा रही है. बताया जा रहा है कि इन लड़ाकू विमानों के वहां से गुजरने के बाद ही धमाकों की आवाज हुई थी.
बीकानेर में भी ऐसे ही धमाकों से लोग सहम गए. चारणवाला के आसपास हुए तेज धमाकों की गूंज आसपास कई किलोमीटर तक सुनाई दी. धमाके के कारण घरों में कम्पन भी महसूस किया गया. धमाके के बाद आसमान में विमान की भी गड़गड़ाहट सुनी गई. इससे यहां से लड़ाकू विमान के सोनिक बूम के कयास भी लगाए जा रहे हैं. उधर, बीएसएफ और रक्षा मंत्रालय की ओर से इस मामले में अभी कोई बयान नहीं आया है. फिलहाल विस्तृत जानकारी की प्रतिक्षा है.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*