जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर, दो जवान शहीद

नई दिल्ली। पाकिस्तान रमजान महीने में भी अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। शनिवार रात पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया और गोलीबारी की। पाकिस्तान की इस गोलीबारी में बीएसएफ के दो जवान शहीद हो गए हैं। पाकिस्तानी रेंजर्स की ओर से जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में फायरिंग की जा रही है और मोर्टार दागे जा रहे हैं। वहीं, भारतीय सुरक्षा बल भी पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। पाकिस्तान द्वारा अंतरराष्ट्रीय सीमा पर लगातार मोर्टार दागे जा रहे हैं। वह सीमावर्ती रिहायशी इलाकों को भी निशाना बना रहा है।बताया जा रहा है कि पाकिस्तान अखनूर सेक्टर के परगवाल बाजार को निशाना बनाकर गोलाबारी कर रहा है। पाकिस्तानी गोलाबारी को देखते हुए अखनूर सेक्टर के परगवाल के लोगों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया गया है।भारत और पाकिस्तान के डीजीएमओ के बीच चार दिन पहले ही सीमा पर गोलीबारी रोकने के लिए बातचीत हुई थी। दोनों देश साल 2003 के संघर्ष विराम समझौते को ‘पूरी तरह से लागू करने’ पर सहमत भी हुए थे, लेकिन पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। वह सीमा पार से लगातार आतंकियों की घुसपैठ भी करा रहा है। ये आतंकी जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों को निशाना बना रहे हैं। शनिवार को श्रीनगर में सुरक्षा बलों पर सिलसिलेवार चार ग्रेनेड हमले हुए, जिसमें चार जवानों सहित पांच लोग घायल हो गए। खूंखार आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने इन हमलों की जिम्मेदारी ली है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*