कोसीकलां में दो पक्ष भिड़े, तनाव, फोर्स तैनात

 पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कराया मामला शांत, आधा दर्जन हिरासत में
कोसीकलां (मथुरा) । सोमवार की सुबह थाना कोसीकलां की कस्बा चौकी क्षेत्र में स्थित मनीराम बास कॉलोनी में विशेष समुदाय के दो पक्षों में झगड़ा हो गया। जिसमें दोनों पक्षों की तरफ से बोतलें फिकने लगीं। जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने झगड़ने वाले लोगों में से आधा दर्जन महिला पुरूषों को हिरासत में ले लिया। शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए कालौनी में फोर्स को तैनात कर दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह थाना कोसीकलां की कस्बा चौकी क्षेत्र में स्थित मनीराम बास कॉलोनी में विशेष समुदाय के दो पक्षों में उस समय झगड़ा हो गया जब कालौनी के लोग सोये हुए थे। झगड़ें की आवाज सुनकर लोग जागे और देखा कि दो पक्षों में दोनों ओर से बोतलें फिक रहीं हैं। बोतले फिकने लोगों मे हड़कंप मच गया और घरों के अंदर घुस गए । बोतले इतनी फिंकी की कालौनी की पूरी सड़़क काँच की टूटी हुई बोतलों से भर गई । इसी बीच सड़क से होकर गुजर रहे किसी राहगीर ने घटना को देख डायल हंड्रेड पुलिस को सूचना दे दी और सूचना मिलते ही डायल हंड्रेड की दो गाड़ियां मौके पर जा पहुँची । उसी समय सूचना पर कस्वा चौकी प्रभारी संजीव कुमार भी सूचना मिलते ही मय फ़ोर्स के घटनास्थल पर जा पहुँचे। पुलिस को देख झगड़ा कर रहे लोगों में भगदड़ मच गई। इनमें से कुछ लोग मौका पाकर भागने में सफल हो गए। पुलिस ने झगड़े को शांत करा झगड़ा कर रहे लोगों में से आधा दर्जन महिला पुरूषों को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस भागे हुए लोगों की तलाश में जुटी हुई है। सुरक्षा व्यवस्था बनाने के लिए मौके पर पुलिस फ़ोर्स को तैनात कर दिया गया है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*