कोसीकलां: तालाब में डूबने से तीन की मौत

होली खेलने के बाद नहाने गए थे पांच दोस्त, ग्रामीणों ने दो को बचाया

मथुरा। होली के त्यौहार पर मथुरा के कोसीकलां क्षेत्र के गांव राजागढ़ी में तालाब में नहाने गए पांच युवक डूब गए। ग्रामीणों दो युवकों को सकुशल निकाल लिया, जबकि तीन युवकों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। जिससे गांव में मातम पसर गया। सूचना मिलने पर एसडीएम, सीओ फोर्स सहित पहुंच गए। तीनों का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार थाना कोसी के शेरनगर स्थित गांव राजागढी में होली के त्यौहार मनाने के बाद दोपहर डेढ़ बजे गांव से एक किलोमीटर दूर शिव भट्टा के समीप बने एक तालाब में गांव के पांच युवक पवन, राहुल, पालेन्द्र , गुलशन, आशीष अन्य साथियों के साथ नहाने के लिए गए थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पांचों युवक एक के बाद एक तालाब में कूद गए। वहां मौजूद ग्रामीणों ने देखा कि पांचों युवकों में से एक भी ऊपर नही आया तो शोर मचाकर भट्टा के मजदूरों को बुला लिया। और तालाब में डूबे युवकों को निकालने के लिए प्रयास शुरु कर दिए। जैसे -तैसे लोगों ने गुलशन पुत्र श्यामबाबू 15 वर्ष, आशीष पुत्र रामबाबू उम्र 14 वर्ष को सकुशल निकाल लिया। जबकि पवन पुत्र रग्धो 18 वर्ष, राहुल पुत्र पप्पू 15 वर्ष, पालेन्द्र पुत्र निहाली 17 वर्ष का काफी समय बाद खोज के निकाला जा सका। चिकित्सको ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही गांव में हाहाकार मच गया। गांव की होली बंद हो गई। एसडीएम रामदत्त राम, सीओ जगदीश कालीरमन फोर्स सहित पहुंच गया। एसओ आरपी भाटी ने बताया कि पंचनामा भरकर शव परिजनों को सौंप दिए।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*