अब 52 उप डाकघरों में मिलेंगे एलईडी बल्ब, पंखे और ट्यूबलाइट

अब 52 उप डाकघरों में मिलेंगे एलईडी बल्ब, पंखे और ट्यूबलाइट
 दूसरे चरण में 197 ग्रामीण डाक घरों में भी मिलेगी सुविधा

नौ वाट की एलईडी बल्ब 70रु. 20 वाट की ट्यूबलाइट 200 रुपये तथा 70 वाट का सीलिंग फैन 1150 रुपये में मिलेगा
मथुरा। जनपद में प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना ‘उजाला योजना’ के तहत सस्ती दर पर बेची जाने वाली एलईडी बल्ब, ट्यूब लाइट व पंखे अब डाकघरों में भी मिल सकेंगे। पहले चरण में यह सुविधा 52 उपडाकघरों में प्रारंभ होगी। इसकी सभी तैयारियां ऊर्जा विभाग व डाक विभाग ने पूरी कर ली हैं।
हर घर को एलईडी से रोशन करने को लेकर ईईएसएल कंपनी ने डाक विभाग से करार किया है। घरों को रोशन करने के लिए ऊर्जा विभाग द्वारा उजाला योजना के तहत कम बिजली खपत वाली नौ वाट की एलईडी बल्ब 70 रुपये में तथा 20 वाट की ट्यूबलाइट 200 रुपये तथा 70 वाट का सीलिंग फैन 1150 रुपये में बेचा जा रहा है। उपभोक्ताओं को यह सामान एनर्जी एफिसिएंसी सर्विस लिमिटेड की ओर से मुहैया कराया जायेगा।। प्रवर डाक अधीक्षक उमराव सिंह ने बताया कि पहले चरण में जनपद के 52 उपडाकघरों में यह सुविधा शुरू की जाएगी। दूसरे चरण में ग्रामीण क्षेत्रों के 197 डाकघरों में एलईडी बल्ब बेचे जाएंगे। इससे ग्रामीण क्षेत्र में भी कम खपत वाली एलईडी बल्ब लगाकर लोग घरों को रोशन कर सकेंगे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*