कल से दिल्ली की लाइफ लाइन मेट्रो सेवा ठप !

नई दिल्ली। दिल्ली की लाइफ लाइन कही जाने वाली दिल्ली मेट्रो सेवा पर 30 जून से ठप होने का खतरा मंडरा रहा है। दिल्ली मेट्रो के 9000 नॉन-एग्जिक्यूटिव कर्मचारियों ने हड़ताल पर जाने की धमकी दी है। पिछले कुछ दिनों से दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन यानी डीएमआरसी के नॉन-एग्जिक्यूटिव कर्मचारी लगातार अलग अलग मेट्रो स्टेशनों पर बाजू पर काली पट्टी बांधकर धरना दे रहे हैं।नॉन-एग्जिक्यूटिव कर्मचारियों में- ट्रेन ऑपरेटर्स, स्टेशन कंट्रोलर, टेकनिशन, ऑपरेशन स्टाफ, मेनटेनंस स्टाफ के कर्मचारी शामिल हैं।
दिल्ली मेट्रो कर्मचारियों की मांग…
सैलरीऔर पे ग्रेड में रीविजन की मांग
अरियर का भुगतान जल्द किया जाए
यूनियन बनाने का मिले अधिकार
कर्मचारी को निकालने के लिए दिशा-निर्देश हों
दिल्ली मेट्रो को पिछले साल जुलाई में भी ऐसी परिस्थितियों का सामना करना पड़ा था, जब उसके नॉन-एग्जिक्यूटिव स्टाफ ने इसी तरह की मांगों को लेकर हड़ताल पर जाने का ऐलान किया था। लेकिन आखिरी समय पर डीएमआरसी प्रबंधन और स्टाफ काउंसिल की कई बैठकों के बाद हुए समझौते के चलते ये हड़ताल टल गई थी। कर्मचारियों का कहना है कि प्रबंधन ने पिछले साल जुलाई में जो वायदे किए थे उन्हें अभी तक पूरा नहीं किया गया है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*