मथुरा: गोविंद नगर में गिलेट व्यवसाई के परिजनों को बंधक बना लाखों की लूट

मथुरा। श्रीकृष्ण जन्मस्थान से सटे गोविंदनगर स्थित गिलेट व्यवसाई के घर में घुसे बदमाशों ने परिजनों को बंधक बनाकर दिन दहाड़े तमंचे की नोंक पर लाखों की नकदी और जेवरात और अन्य समान लूट लिया और फरार हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

गोविंदनगर स्थित सी-2 निवासी अनिल गर्ग की मंडी रामदास में गली रावलिया के समीप जेएम पायल के नाम से दुकान है। रविवार को वह दुकान पर चले गये। बेटा मयंक सेविंग कराने चला गया था। तभी पीछे से सुबह करीब 11 बजे बाइक सवार तीन युवक घर में घुस गये। घर में मौजूद अनिल गर्ग की पत्नी रेखा, पुत्र वधु निधि, मां विमला देवी, नौकरानी सोनम के अलावा नाती गौरांश व यानी पर तमंचा तान कर बंधक बना लिया और लूटपाट शुरू कर दी। महिलाओं के गले से सोने की चेन, हाथों से चूडि़यां, कुंडल आदि तोड़कर बक्से, अलमारी आदि खंगाल लिया। इसी दौरान बेटा मयंक, दामाद संजीव अग्रवाल व भांजा भी घर आ गये। बदमाशों ने इन पर भी तमंचा तानकर मारपीट करते हुए मोबाइल, सोने की चेन आदि छीन ली। इसके बाद बदमाशों ने अलमारी से जेवर रखे लॉकर को उखाड़ लिया और उसे सूटकेस में रखने के बाद बाइक से भाग गये। अनिल गर्ग की पत्नी ने बताया कि उसमें से एक युवक ने पिंक रंग का कैप पहन रखा था। बदमाशों के जाने के बाद परिजनों ने शोर मचाया तो वारदात की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर एसपी सिटी राजेश कुमार सिंह, इलाका पुलिस के अलावा स्वाट, सर्विलांस टीम ने मौका मुआयना किया। अनिल गर्ग की पत्नी रेखा ने बताया कि पुत्रवधु के चढ़ावे के छह सैट जेवर के अलावा पांच जंजीर,मोबाइल,पांच-छह हजार की नकदी ले गये। अनिल गर्ग ने बताया कि अभी परिवार की महिलाओं से जानकारी नहीं हो सकी है, लेकिन संभावना है करीब सात-आठ लाख का जेवर आदि बदमाश लूट ले गये हैं। पुलिस टीमों ने सीसीटीवी खंगालने के बाद बदमाशों की तलाश में जुट गयी है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*