सीएम योगी के दलित के घर जाकर खाना खाने को मायावती ने बताया ड्रामा

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दलित के घर जाकर खाना खाने पर बसपा प्रमुख मायावती ने निशाना साधा है। मायावती ने कहा कि पहले जो कांग्रेस करती थी, वही अब बीजेपी कर रही है। हर कोई जानता है कि बीजेपी दलितों के बारे में क्या सोचती है। उन्होंने कहा, ‘जब मुख्यमंत्री दलित के घर खाना खाने जाते हैं, तो भोजन और बर्तन मंत्रियों का उपयोग किया जाता है।’ उन्होंने कहा, ‘वास्तव में वो दलितों को पंसद नहीं करते हैं।’ सीएम योगी ने सोमवार को प्रतापगढ़ में दलित दयाराम सरोज के  के घर जाकर भोजन किया था।मायावती ने आगे हमला बोलते हुए कहा, ‘उन्हें दलितों और पिछड़े वर्ग की परवाह नहीं है, लेकिन जब चुनाव आते हैं, तो वे फोटो और नाटक के लिए जाते हैं। कांग्रेस और बीजेपी एक ही सिक्का के दो पहलू हैं। लोग बेवकूफ नहीं बनेंगे, वे सच जानते हैं।’ योगी आदित्यनाथ जिस दलित के यहां भोजन करने गए थे, उसी के घर जाकर मंत्री स्वाति सिंह ने रोटियां सेंकी थीं। इसके बाद स्वाति सिंह ने सीएम योगी के साथ भोजन ग्रहण किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री के साथ इलाके के सांसद और विधायक भी मौजूद रहे। सीएम योगी ने प्रतापगढ़ के ग्राम कंधई मधुपुर मेंआयोजित चौपाल में जनता की समस्याएं सुनीं इस अवसर पर उनके साथ क्षेत्रीय लोग भी थे। उन्होंने चौपाल में कहा कि राज्य सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास’ के सिद्धान्त पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने उज्ज्वला योजना के तहत बीपीएल परिवारों को निःशुल्क गैस कनेक्शन उपलब्ध कराए हैं। किसानों के विकास के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। विकास की योजनाओं का लाभ हर गरीब तक पहुंचेगा। मुख्यमंत्री ने ग्रामवासियों को अपने करीब बैठाया और अधिकारियों के समक्ष एक-एक ग्रामवासी से उसकी समस्याओं के बारे में पूछा।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*