अब आपका फोन चोरी होगा न खोएगा

नई दिल्ली। आम लोगों के लिए अच्छी खबर है। अगर आपका फोन कहीं गुम हो जाता है तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। दरअसल गुगल जल्द ही एक ऐसा एप लॉन्च करने जा रहा है जिसकी मदद से आप आसानी से अपने गुम फोन को ढूंढ़ सकेंगे। खोए हुए स्मार्टफोन को ढूढ़ने के लिए गुगल ने फाइंड माई डिवाइस सेवा में एक और काम का फीचर ऐड किया गया है। गूगल ने फाइंड माय डिवाइस सेवा में इनडेर मैप विकल्प जोड़ा है। इससे यूजर्स को खोए हुए स्मार्टफोन को खोजने में और अधिक आसानी होगी।
इंडोर मैप्स फीचर के जरिए गूगल यूजर्स को कुछ चुनिंदा इमारतों का इंडोर व्यू दिखाएगा। इससे यूजर्स आसानी से देख पाएंगे कि उन्होंने अपना फोन कहां छोड़ा है। द वर्ज की एक रिपोर्ट के अनुसार, अभी सर्च इंजन गूगल ने यह साफ नहीं किया है कि किन-किन बिल्डिंग्स पर यह फीचर लागू होगा यानी कि किन-किन इमारतों पर इंडोर मैप्स का व्यू मिलेगा। गूगल प्ले स्टोर पर ऐप के मौजूदा विवरण के अनुसार, ‘फाइंड माय डिवाइस आपको हवाईअड्डों, मॉल्स या अन्य बड़ी इमारतों में आपकी ऐंड्रॉयड डिवाइस ढूंढने में मदद करता है और इसे तब तक लॉक रखता है जब तक आप खुद इसे नहीं ढूंढ लेते।’
आगे लिखा है, फाइंड माय डिवाइस ऐप उपयोगकर्ताओं को उनके डिवाइस या स्मार्टफोन को उनकी वर्तमान या अंतिम लोकेशन के आधार पर मैप पर देखने, गूगल मैप्स पर डिवाइसेज की निगरानी करने, साइलेंट मोड या लॉक होने के बावजूद पूरी आवाज में अलर्ट देने और लॉक स्क्रीन पर कॉन्टैक्ट नंबर देखने की सुविधा देता है। मीलूम हो, इस ऐप को पिछले साल मई में सर्च इंजन के ऐंड्रॉयड में मालवेयर सुरक्षा ‘गूगल प्ले प्रटेक्ट’ के लिए लॉन्च किया गया था।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*