आरबीआई ने किया अब तक का बड़ा बदलाव, ऐसे बचेंगे आपके पैसे

नई दिल्ली। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) की पहली बैठक के नतीजे आ गए हैं. भारतीय रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कटौती की है. इस कटौती के बाद रेपो रेट 5.75 फीसदी पर आ गया है. आपको बता दें की रेपो रेट से सभी तरह के लोन सस्ते होते हैं. हालांकि, यह बैंकों पर निर्भर करता है कि वे रेपो रेट में कमी का फायदा ग्राहकों को कब तक और कितना देते हैं. रेपो रेट वह दर है जिस पर आरबीआई कॉमर्शियल बैंकों को कर्ज देता है. इसके अलावा RBI ने कई ऐसे फैसले लिए हैं जिससे आम आदमी के काफी पैसे बच सकते हैं. चलिए आपको बताते है कि इसके बाद आप कितने पैसे बचा लेंगे.

30 लाख के होम लोन पर हर महीने 474 रु की बचत: अगर आपने 30 लाख रुपये का होम लोन लिया हुआ है. वहीं, इसकी अवधि 20 साल है. मौजूदा दर 8.60 फीसदी के हिसाब से आपकी EMI 26,225 रुपये बैठती है. अब बैंक भी आरबीआई के बाद 0.25 फीसदी दरें घटाने का फैसला लेता है तो नई ब्याज दर 8.35 हो जाएगी. अब आपकी नई EMI 25,751 रुपये होगी. इस तरह से आप हर महीने 474 रुपये की बचत कर पाएंगे.

20 लाख के होम लोन पर 316 रुपये की बचत: अगर आपने 20 लाख रुपये का होम लोन लिया हुआ है. वहीं, इसकी अवधि 20 साल है. मौजूदा दर 8.60 फीसदी के हिसाब से आपकी EMI 17,483 रुपये बैठती है. अब बैंक भी आरबीआई के बाद 0.25 फीसदी दरें घटाने का फैसला लेता है, तो नई ब्याज दर 8.35 हो जाएगी. अब आपकी नई EMI 17,167 रुपये होगी. इस तरह से आप हर महीने 316 रुपये की बचत कर पाएंगे.

NEFT और RTGS के चार्ज किए खत्म किए: रिजर्व बैंक ने बैंक ट्रांजेक्शन चार्ज हटा दिया है. बड़े ट्रांजेक्शन के लिए इस्तेमाल होने वाले रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट सिस्टम यानी RTGS फंड ट्रांसफर और नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (NEFT) के लिए चार्ज हटा दिए गए हैं. यूं तो बैंक RTGS और NEFT के लिए अलग-अलग चार्जेज लेते हैं. देश का सबसे बड़ा सरकार बैंक एसबीआई RTGS से 2-5 लाख रुपये का ट्रांजेक्शन करने के लिए बैंक 25 रुपये और 5 लाख तक के ट्रांजेक्शन करने पर 50 रुपये चार्ज लेता है. वहीं NEFT पर SBI 2 रुपये से 25 रुपये तक लेता है.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*