सियासत: मोदी ने जब पैंट-पजामा पहनना नहीं सीखा था तब बन गई थी सेना: कमलनाथ

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के नजदीक आते ही राजनैतिक पार्टियों ने एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप तेज कर दिए है। इस बीच मध्यप्रदेश के सीएम कमलनाथ ने पीएम पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी जी जब आपने पेंट और पजामा पहनना नही सीखा था तब नेहरू जी और इंदिरा जी ने तब सेना बनाई थी, अब आपके आखिरी दिन आ रहे हैं। बीजेपी के घोषणा पत्र पर हमला बोलते हुए कमलनाथ ने कहा कि यह बीजेपी का घोषणापत्र नहीं जुमला पत्र है।
कमलनाथ ने कहा कि आज से 40 साल पहले मैंने छिंदवाड़ा की ज़िम्मेदारी संभाली थी। यहां एक भी रेल गाड़ी नही रुकती थी, सप्ताह में एक दिन पानी मिलता था, लोग मुझे एक भी आवेदन नही देते थे क्योंकि उस समय लोगों को लिखना नही आता था। 2 हज़ार गांव की ज़िम्मेदारी मेरे पास थी, लोग सोयाबीन की फ़सल नही बोते थे, एक ऐसा छिंदवाड़ा मुझे मिला था। लेकिन पिछले 40 साल में मैंने छिंदवाड़ा की तस्वीर बदल दी। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि मुझे एक ऐसा मध्यप्रदेश मिला जिसमे किसान आत्महत्या में नंबर वन, महिला अपराध में नंबर वन है। लोकसभा चुनाव के साथ मध्यप्रदेश में रिक्त पड़ी विधानसभा सीट पर भी चुनाव हो रहा है। जिसके लिए मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ ने अपना नामांकन दाखिल कराया है। साथ ही कमलनाथ के बेटे नकुल ने भी लोकसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन कराया है। नामांकन कराने के बाद पिता-पुत्र ने रोड शो किया। रोड शो में हजारों की संख्या में लोग उनके काफिले के पीछे चल रहे थे। छिंदवाड़ा संसदीय क्षेत्र के लिए बीजेपी उम्मीवार नत्थनशाह कवरेती ने सोमवार को अपना नामांकन दाखिल कराया था। बीजेपी ने नत्थनशाह को नकुलनाथ के सामने मैदान में उतारा है। नत्थन शाह जुन्नारदेव सीट से भाजपा के विधायक भी रह चुके है। वहीं, छिंदवाड़ा विधानसभा उपचुनाव के भाजपा ने कमलनाथ के सामने विवेक साहू को अपना उम्मीदवार बनाया है। यहां पर एक दिन 29 अप्रैल को मतदान कराया जाएगा। यहां कमलनाथ को केवल एक बार सुंदरलाल पटवा ने उन्हें हराया था। मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने ये सीट अपने बेटे नकुलनाथ को दे दी, जबकि खुद विधानसभा का उपचुनाव लड़ेंगे। इसके लिए भी उन्होंने छिंदवाड़ा को ही चुना है। बता दें कि 9 बार सांसद रहे कमलनाथ पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि उनके बेटे नकुलनाथ ने पहली बार सियासत में कदम रखा है। वह अपने पिता की परंपरागत सीट से लोकसभा चुनाव में ताल ठोक रहे हैं। कमलनाथ 1980 से छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर चुनाव जीतते आ रहे हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*