ब्रेकिंग न्यूज: कांग्रेस नेता नारायण दत्त तिवारी के बेटे को पड़ा दिल का दौड़ा, मौत

नई दिल्ली। कांग्रेस के दिवंगत नेता नारायण दत्त तिवारी के बेटे रोहित शेखर का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है. बताया जाता है कि उन्हें दिल्ली के मैक्स साकेत अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. हालांकि दिल्ली पुलिस का कहना है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह साफ हो पाएगी. शुरुआती तौर पर अनुमान लगाया जा रहा है की मौत हार्ट अटैक से हुई है.
गौरतलब है कि रोहित शेखर ने पिछले साल अप्रैल में ही मध्यप्रदेश की अपूर्वा शुक्ला से सगाई की थी. रोहित और अपूर्वा की सगाई रोहित के दिल्ली स्थित आवास पर हुई थी और मई में रोहित और अपूर्वा परिणय सूत्र में बंध गए थे. रोहित की शादी में राजनीति से जुड़े कई बड़े नेता भी शामिल हुए थे.
सगाई के बाद रोहित और अपूर्वा मैक्स हॉस्पिटल गए थे जहां रोहित के पिता एनडी तिवारी का इलाज चल रहा था. बता दें कि अपूर्वा मध्यप्रदेश के इंदौर से हैं और तब सुप्रीम कोर्ट में वकील के तौर पर प्रैक्टिस कर रही थीं. रोहित ने जनवरी 2017 में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली थी.
एनडी तिवारी का पारिवारिक जीवन भी विवादों से घिरा था. तिवारी ने 1954 में सुशीला तिवारी से विवाह किया था और 14 मई 2014 को उज्ज्वला तिवारी से 88 साल की आयु में शादी की थी. रोहित शेखर ने दावा किया था कि एनडी तिवारी उनके जैविक पिता हैं और इसे साबित करने के लिए उन्होंने साल 2008 में कोर्ट में मुकदमा दायर किया था, जिसपर कोर्ट ने डीएनए टेस्ट कराने का आदेश दिया था. पहले तो एनडी तिवारी ने डीएनए टेस्ट के लिए सैंपल देने से इनकार कर दिया था. बाद में उन्होंने कोर्ट के आदेश को मानते हुए कानूनी रूप से रोहित को अपना बेटा माना था और संपत्ति का वारिस बनाया.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*