राजनीति: मायावती के बाद अब सिद्धू ने मुस्लिम समुदाय से कहा. आपने एकजुट होकर…

नई दिल्ली। पूर्व क्रिकेटर और पंजाब सरकार के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने विवादित बयान दिया है। बिहार के कटिहार में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे सिद्धू ने मुस्लिम समुदाय को संबोधित करते हुए उनसे एकजुटता दिखाने की बात कही. उन्होंने कहा कि आप यहां अल्पसंख्यक होकर भी बहुसंख्यक हो। आप अगर एकजुटता दिखाएंगे तो आप के प्रत्याशी तारिक अनवर को कोई भी नहीं हरा सकता है।
वो कटिहार संसदीय क्षेत्र बलरामपुर विधानसभा के बारसोई प्रखंड के उच्च विद्यालय ढ़ठ्ठा के मैदान में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। सिद्धू ने भाषण के दौरान कहा कि आपकी आबादी यहां 64 फीसदी है। यहां के मुसलमान हमारी पगड़ी हैं। अगर आपको कोई दिक्कत हो तो मुझे याद करना, मैं पंजाब में भी आपका साथ दूंगा।
सिद्धू ने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि ये बांट रहे हैं आपको। मुसलमानों को बांट रहे हैं। औवैसी जैसे लोगों को लाकर नई पार्टी को लाकर वोट बांटना चाहते हैं और जीतना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि तुम लोग इकठ्ठे हुए 64 फीसदी साथ आए तो सब उलट जाएंगे और मोदी सलट जाएगा. सिद्धू ने कहा कि मुसलमान अगर एकजुट होकर वोट करेंगे तो मोदी सलट जाएगा. इस बार के चुनाव में ऐसा छक्का मारो को मोदी बाउंड्री से पार चला जाए।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*