मथुरा: नगर निगम के विरोध में सड़कों पर उतरे लोग, फूंका पुतला

 अतिक्रमण के नाम पर निजी सम्पत्तियों को हटाने से आक्रोशित थे लोग
वृन्दावन।नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाने के नाम पर नीति सम्पत्तियों को हटाने के विरोध में लोगों ने बिहार घाट परिक्रमा मार्ग वृंदावन में पुतला दहन कर विरोध किया। लोगों का नगर निगम के अधिकारियों पर आरोप है बिहार घाट पर जबरन हृदय योजना के अंतर्गत निजी संपत्ति, आशियाने, चारदीवारी को सारे कानून ताक पर रखकर तोड़फोड़ किया जा रहा है।
रालोद महानगर संयोजक तारा चंद गोस्वामी ने कहा कि अभी हाल में हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस का अखबारों के माध्यम से बयान आया है कि बने हुए आवासों का अधिग्रहण प्रशासन द्वारा जबरन नहीं किया जा सकता। बिहार घाट परिक्रमा मार्ग पर इस निजी संपत्ति को नगर निगम द्वारा जबरन तोड़ा गया है। इस जगह पर गौ माताओं के लिए गौशाला का निर्माण कर रहे थे। एक तरफ सरकार कहती है कि गायों के लिए गौशाला में बनाएं वहीं दूसरी तरफ गौशाला की बाउंड्री तोड़ी जा रही है। खुशी पाराशर व उमा देवी ने कहा कि हम आज महिलाएं चूड़ी पहन कर घर में बैठने वाली नहीं है फूल नहीं चिंगारी है हम भारत की नारी हैं। इस लड़ाई को लड़ने के लिए कमर कस ली है। पुतला दहन करने वालों में नमिता देवी, जोशना देवी, अर्चना पाराशर, अनीता सिंह, बीना सिंह, भारती देवी, राधा सिंह, पुष्पा सिंह, माला देवी, लोकेश शर्मा, धर्मवीर सिंह, मोहन ओम प्रकाश रामजी धर्मेंद्र कप्तान सिंह आशीष गोयल, भगवान सिंह, राजेश शर्मा, एडवोकेट दीपू योगेंद्र राजेश पंडित ईश्वर शरण लक्खा, अरुण, किशोर, भानु प्रताप सिंह, जितेंद्र सिंह, बाबूलाल शर्मा, पवन शर्मा, राजपाल, बंटी, गब्बर, गोविंद, सुंदर, राधाचरण आदि मौजूद रहे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*