इस नेक काम के लिए पीएम मोदी से मिलीं प्रियंका चोपड़ा

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा से मुलाकात की। प्रियंका ने खुद इस मुलाकात की एक तसवीर अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। तसवीर साझा करते हुए प्रियंका चोपड़ा ने मुलाकात और बातचीत के लिए पीएम मोदी का शुक्रिया अदा किया है। इस दौरान उनके साथ चिली की प्रधानमंत्री मिशेल बेचीलेट भी थीं।
दरअसल ये मुलाकात एक प्रेस कांफ्रेस को लेकर थी, जिसका निमंत्रण देने के लिए प्रिंयका चोपड़ा पीएम मोदी से मिलीं।
प्रियंका ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है कि मैं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की आभारी हूं जिन्‍होंने मुझसे, श्री जेपी नड्डा और श्रीमति मिशेल बेशलेट से, इसी साल दिसंबर में दिल्‍ली में होने वाली पार्टनर्स फॉरम से संबंधित विषय पर मुलाकात की।
हालांकि लक्ष्‍य काफी अहम था- महिलाओं, शिशुओं और नवजातों को गुणवत्ता वाली स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाएं दी जा सकें, ताकि हम 2030 तक निर्धारित किए गए विकास लक्ष्‍यों तक पहुंचा जा सके।
गौरतलब है कि प्रियंका चोपड़ा यूनिसेफ की गुडविल एंबेस्‍डर हैं, प्रियंका ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि इस साल भारत 92 देशों से आने वाले 1200 से ज्‍यादा प्रतिनिधियों के साथ अब तक का सबसे बड़ा ‘पार्टनर्स फॉरम’ आयोजित करने जा रहा है, हमारी यह मुलाकात काफी सकारात्‍मक रही क्योंकि हमारा लक्ष्य एक ही था।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*