रिलायंस JIO बनी देश की दूसरी बड़ी टेलिकॉम कंपनी

नई दिल्ली। टेलिकॉम कंपनी रिलायंस JIO लगातार एक के बाद एक कीर्तिमान बनाते जा रही है। वोडाफोन को पीछे छोड़कर टेलिकॉम कंपनी रिलायंस JIO देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी बन गई है। रिलायंस JIO इंफोकॉम रेवेन्यू मार्केट शेयर (आरएमएस) के लिहाज से अब देश की दूसरी बड़ी टेलिकॉम कंपनी बन गई है। उसने वोडाफोन इंडिया की जगह ली है। इसके साथ जियो ने मार्केट लीडर भारती एयरटेल के साथ गैप भी घटाया है। रूरल मार्केट्स में स्ट्रॉन्ग परफॉर्मेंस और कम दाम पर सर्विस ऑफर करने के चलते जियो को आमदनी बढ़ाने में मदद मिली है।
4जी सर्विस लॉन्च करने के बाद पिछले दो साल में रिलायंस JIO का रेवेन्यू मार्केट शेयर जून 2018 तिमाही में 22.4 फीसदी पहुंच गया। मार्च तिमाही की तुलना में इस क्वॉर्टर में कंपनी के रेवेन्यू मार्केट शेयर में 2.53 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। यह जानकारी टेलिकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) के फाइनैंशल डेटा से मिली है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*