लोकसभा चुनाव: अखिलेश यादव, मेनका गांधी और पूनम सिन्हा ने किया नामांकन

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बयानबाजियां हो रही हैं, राजनीतिक बिसात बिछाई जा रही है और रण में उतरने के लिए नामांकन भी किया जा रहा है। समाजवादी पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष अखिलेश यादव, शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा, बीजेपी नेता मेनका गांधी समेत कई दिग्गज नेताओं ने गुरुवार को नामांकन किया।
आजमगढ़ लोकसभा सीट से प्रत्याशी समाजवादी पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को नामांकन किया है। बता दें कि यहां से बीजेपी ने भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ को प्रत्याशी बनाया है। यहां पर 12 मई को मतदान होगा।
‘पूनम सिन्हा ने भी किया नामांकन’
उधर, लखनऊ लोकसभा सीट से एसपी-बीएसपी-आएलडी गठबंधन प्रत्याशी और कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा ने रोडशो के बाद नामांकन दाखिल किया। इस दौरान शत्रुघ्न सिन्हा समेत एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव भी मौजूद रहीं। बता दें कि लखनऊ लोकसभा सीट पर 6 मई को मतदान होगा। यहां से बीजेपी ने चुनावी मुकाबले में वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह को मैदान में उतारा है।
सुलतानपुर से मेनका ने किया नामांकन
केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने सुलतानपुर लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया। यहां से उनका मुकाबला एसपी-बीएसपी-आरएलडी गठबंधन प्रत्याशी चंद्रभद्र सिंह और कांग्रेस कैंडिडेट डॉ. संजय सिंह से हैं। इस लोकसभा सीट पर भी 12 मई को मतदान होने हैं। इस मौके पर मेनका गांधी के साथ निषाद पार्टी के अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद, प्रदेश के ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह मोती सिंह और प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. राकेश त्रिवेदी भी मौजूद रहे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*