पुलवामा हमले का साजिशकर्ता जैश कमाण्डर एनकाउंटर में ढेर!

जम्मू। मंगलवार को अनंतनाग में सुरक्षा बलों ने पुलवामा हमले का बदला पूरा कर लिया. सुरक्षाबलों ने पुलवामा आतंकी हमले के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक और जैश कमांडर सज्जाद भट को मुठभेड़ में ढेर कर दिया है। अनंतनाग के वाघोमा में ये एनकाउंटर हुआ, जिसमें सज्जाद भट के अलावा एक अन्य आतंकी भी मारा गया है. जबकि, इसमें सेना का एक जवान भी शहीद हो गया. सुरक्षा बल इलाके की घेराबंदी कर तलाशी ले रहे हैं.

14 फरवरी को पुलवामा हमले में सज्जाद भट की कार का इस्तेमाल किया गया था. आतंकियों ने इसी कार के जरिए सीआरपीएफ के काफिले पर IED ब्लास्ट किया था. सुरक्षा बलों ने सज्जाद के अलावा IED ब्लास्ट के मास्टरमाइंड को भी मार गिराया गया है. सुरक्षा बलों का दावा है कि यह पुलवामा हमले में शामिल अंतिम आतंकी था, जिसे मार गिराया गया है.

अनंतनाग के बिजबेहड़ा का रहने वाला सज्जाद भट शोपियां के सिराज उल उलूम मदरसे का छात्र था. 17 साल की उम्र में ही सज्जाद जैश-ए-मोहम्मद में शामिल हो चुका था और पुलवामा आतंकी हमले में इस्तेमाल मारुति ईको का मालिक था. 2011 में ये गाड़ी अनंतनाग स्थित हैवेन कॉलोनी में रहने वाले मोहम्मद जलील अहमद हक्कानी को बेची गई थी. 4 फरवरी को सज्जाद भट के हाथ में गाड़ी आने से पहले ये सात अलग-अलग हाथों में गई थी.

Sajjad Bhat owner of car used in Pulwama attack killed
जम्मू-कश्मीर पुलिस की मदद से सज्जाद भट के घर पर 23 फरवरी को छापेमारी की गई थी, लेकिन वो घर पर नहीं मिला था. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के मुताबिक वो छापेमारी वाले दिन से ही फरार चल रहा था.

कार के चेसिस नंबर से मिला सुराग
एक NIA अधिकारी ने कहा था कि पुलवामा हमले में पूरी तरह तबाह हो चुकी मारुति ईको कार की फोरेंसिक जांच और ऑटोमोबाइल विशेषज्ञों की मदद से चेसिस नंबर और इंजन नंबर हासिल किया गया था. जिसे ट्रैक कर सज्जाद भट का नाम सामने आया. तब से सुरक्षा एजेंसियां सज्जाद भट की तलाश में जुटी थी. मंगलवार को अनंतनाग में हुए एनकाउंटर में उसे ढेर किया गया.

कब हुआ था पुलवामा हमला?
बता दें कि अनंतनाग जिले के पुलवामा में इसी साल 14 फरवरी को आतंकियों ने सीआरपीएफ के एक काफिले को निशाना बनाया था. आतंकियों ने सीआरपीएफ के काफिले में शामिल एक गाड़ी को IED ब्लास्ट कर उड़ा दिया था. इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे. पुलवामा हमले के बाद आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर के बनिहाल में भी सीआरपीएफ के काफिले को कार बम से उड़ाने की साजिश रची थी, जिसे सुरक्षा बलों ने नाकाम कर दिया था.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*