सैमसंग ने लॉन्च किया नया मोबाइल, कीमत भी इतनी कम

नई दिल्‍ली। अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने जा रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। सैमसंग गैलेक्‍सी जे4 स्‍मार्टफोन लाॅन्च कर दिया गया है। इतना ही नहीं सैमसंग का ये स्मार्टफोन सैमसंग के मेक फॉर इंडिया प्रोग्राम का हिस्‍सा भई है। सैमसंग ने भारत में इस फोन को दो वेरिएंट में पेश किया है। इसमें पहला है 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट, जिसकी कीमत 9990 रुपए है। वहीं दूसरा 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाला है, जिसकी कीमत 11990 रुपए रखी गई है। यह फोन एंड्रॉयड ओरियो से लैस है, जो कि सुपर एमोलेड डिस्प्ले और एलईडी फ्लैश के साथ आ रहा है।
अगर इस स्मार्टफोन की खूबियों की बात की जाए तो इस डुअल सिम फोन में आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड ओरियो पर आधारित सैमसंग एक्सपीरियंस दिया गया है। फोन में 5.5 इंच का एचडीसुपर एमोलेड डिस्प्ले है। फोन का स्‍क्रीन रिजोल्‍यूशन 720×1280 पिक्सल है, वहीं इसका स्‍क्रीन आस्पेक्ट रेशियो 16:9 का है। फोन में क्वाड-कोर एक्सीनॉस 7570 चिपसेट दिया गया है।
वहीं अगर इसके कैमरे की बात की जाए तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। यूज़र इस कैमरे से फुल-एचडी रिजॉल्यूशन के वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे। सेल्‍फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*