शाहिद अफरीदी-इमरान खान का भारत विरोधी बयान पर गौतम गंभीर का करारा जवाब

नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान शाहिद अफरीदी एक बार फिर सुर्खियों में हैं. शाहिद अफरीदी ने भारत और कश्मीर को लेकर एक आपत्तिजनक ट्वीट किया है, जिसके बाद वह फैन्स के निशाने पर आ गए हैं. कुछ वक्त पहले तक भारतीय क्रिकेटरों को पाकिस्तान सुपर लीग में बुलाने का पक्ष लेने वाले शाहिद अफरीदी ने आपत्तिजनक ट्वीट कर एक नई बहस छेड़ दी हैं. शाहिद अफरीदी के इस ट्वीट के बाद उन्हें जमकर ट्रोल किया गया है. सिर्फ शाहिद अफरीदी ही नहीं, पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर इमरान खान ने भी कुछ दिन पहले भारतीय सेना के खिलाफ आपत्तिजनक ट्वीट किया था. शाहिद अफरीदी के इस ट्वीट का भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने करारा जवाब दिया है.

शाहिद अफरीदी ने कहा था कि पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) टी-20 प्रतियोगिता में खेलने के लिए भारतीय खिलाड़ियों को भी आमंत्रित किया जाना चाहिए. अफरीदी ने इस बात की पर जोर दिया कि पीएसएल में विदेशी खिलाड़ियों को ज्यादा बुलाने से द्विपक्षीय सीरीज के पाकिस्तान में आयोजन को बढ़ावा मिलेगा.

भारत और भारतीय क्रिकेटरों के लिए ये बातें कहने वाले पाकिस्तान के पूर्व आलराउंडर शाहिद अफरीदी ने इस बार भारत के खिलाफ जहर उगला है. अफरीदी ने भारत, कश्मीर और भारतीय सेना के खिलाफ एक आपत्तिजनक ट्वीट किया है.

शाहिद अफरीदी के इस ट्वीट का करारा जवाब देते हुए भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने मजाक उड़ाते हुए उन्हें अपरिपक्व व्यक्ति करार दिया. गंभीर ने कहा कि कश्मीर की मौजूदा स्थिति पर अफरीदी का ट्वीट और संयुक्त राष्ट्र (यूएन) को लेकर उनका संदर्भ उनके‘ आयु वर्ग’ के अनुसार है.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*