आईपीएल में सुरेश रैना ने रचा ​इतिहास, ये कारनामा करने वाले बने पहले खिलाड़ी

नई दिल्ली। आईपीएल की बात आए और चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के स्‍टार बल्‍लेबाज़ सुरेश रैना का जिक्र ना हो, ऐसा मुमकिन नहीं है. मौजूदा सीजन के 50वें मैच में दिल्‍ली कैपिटल्‍स के खिलाफ 37 गेंदों पर आठ चौके और एक छक्‍के की मदद से 59 रन की शानदार पारी खेलने वाले रैना ने इस मैच में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. जी हां, दिल्‍ली के युवा बल्‍लेबाज़ पृथ्‍वी शॉ का कैच पकड़ते ही उनके नाम आईपीएल में 100 कैच को गए हैं और वह ऐसा करने वाले आईपीएल इतिहास के पहले खिलाड़ी हैं.

आईपीएल के 189 मैचों में 5291 रन बनाने वाले रैना को मौजूदा सीजन में लगातार 9 मैचों में कोई कैच नहीं मिला था, लिहाजा वह 100 कैच का इतिहास लिखने से चूकते चले जा रहे थे और यही बात चर्चा का कारण बन गई थी. लेकिन वो वक्‍त भी आया जब चेन्‍नई के एम.ए. चिदंबरम स्‍टेडियम में बुधवार को उन्‍होंने दीपक चाहर की गेंद पर पृथ्‍वी शॉ का शानदार कैच लपक कर इतिहास रच दिया. वहीं, मौजूदा सीजन में उन्‍होंने अब तक 13 मैच खेलते हुए सिर्फ पांच कैच पकड़े हैं.

सुरेश रैना आईपीएल में 100 कैच लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं तो एबी डीविलियर्स 84 कैच के साथ दूसरे नंबर पर हैं. जबकि रोहित शर्मा ने 82 तो केरॉन पोलार्ड ने 80 कैच पकड़कर अपना दम दिखाया है.

सुरेश रैना ने अब तक आईपीएल 12 में 13 मैच खेलते हुए 25.50 के औसत और 124.44 के स्‍ट्राइक रेट से 306 रन बनाए हैं जिसमें सिर्फ दो अर्धशतक शामिल हैं. इस दौरान उन्होंने 39 चौके और 7 छक्के जड़े हैं. आईपीएल 12 में वह रन बनाने के मामले में 22वें नंबर पर हैं, जो कि अच्‍छा प्रदर्शन नहीं हैं.

आईपीएल 12 में रैना के नाम 13 मैचों में 306 रन दर्ज हैं और ऐसा लग रहा है कि वह अपने ट्रेडमार्क (400 प्‍लस रन) से पीछे रह सकते हैं. अब तक उन्‍होंने जो 12 सीजन खेले हैं उसमें से 9 बार 400 से ज्‍यादा रन बनाए हैं. जबकि रैना ने 2015 में 374 और 2016 में 399 रन बनाए थे. सच कहा जाए तो आईपीएल में रैना की किसी और से नहीं बल्कि खुद के पिछले प्रदर्शनों से ही लड़ाई है.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*