छात्राें ने लगाए प्रधानाचार्य हाय हाय के नारे

बिजौली ब्लॉक के गांव बड़ेसरा स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल स्कूल के छात्र गुरुवार को गाइड से पढ़ाने के चलते प्रधानाचार्य के विरोध में सड़क पर उतर आए। प्रधानाचार्य हाय हाय के नारे भी लगाए। छात्रों ने आलमपुर-अतरौली मार्ग पर जाम लगाने का भी प्रयास किया। सूचना पर पालीमुकीमपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चों को समझाते हुए जाम नहीं लगाने दिया।

छात्रों का कहना था कि अभी तक विद्यालय में तीन से ज्यादा अध्यापक नहीं हैं। इनमें से प्रधानाचार्य व एक शिक्षक गाइड से पढ़ाते हैं। इस कारण कुछ समझ में भी नहीं आता है। अंग्रेजी, गणित और संस्कृत विषयों के शिक्षक कॉलेज में तैनात नहीं हैं। आरोप है कि लेटलतीफ कॉलेज आना और जल्दी भाग जाना उनकी दिनचर्या बन गया है। कॉलेज आने के बाद भी कई दिनों तक क्लास तक नहीं लेते।

इससे छात्रों की पढ़ाई ठप है। हंगामे के बाद छात्र छात्राएं अलीगढ़ कलेक्ट्रेट पहुंचे तथा डीएम को शिकायत सौंपी है। डीएम ने डीआईओएस को उक्त मामले को कड़ाई से संज्ञान लेने के निर्देश दिए हैं। शिकायत करने वालों में प्रिया दीक्षित, चंचल, कृष्णा, अंजली, नेहा, अभिषेक, वर्षा, कीर्ति, लाकेश, प्रीति, मनीष, गुनगुन, वर्षा, विकास कोठारी, नीतेश, अभय, नीज, साहिल खां, गगन दयाल, शिवम सिंह, सुनील आदि थे।

मामला संज्ञान में आया है। प्रधानाचार्य को गाइड से न पढ़ाने के निर्देश चेतावनी के साथ दिए जा रहे हैं। इसी के साथ उक्त मामले की जांच कराई जाएगी। दोषी पाए जाने पर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*