इस तकनीक से सिर्फ 12 घंटे में बनवाए नया घर और सिर्फ 6 लाख में!

मथुरा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सपना था हर गरीब को मिले सस्ता घर। इसी सपने को साकार करने के लिए आज बाजार में एक ऐसी तकनीक आ गई है। जो सस्ता घर बनाती है। जो आपकी इस समस्या का भी समाधान कर सकती है।
आजकल हम ठेकेदार को घर बनाने के लिए दे देते हैं उससे इस बात की उम्मीद लगाए रखते हैं। कि वो जल्द से जल्द हमें घर बना कर दे देगा। लेकिन फिर भी उसमें कम से कम 2 से 3 महीने तो लग ही जाते हैं. वहीं अगर हम कहें कि आपका घर केवल 12 घंटे में बनकर तैयार हो जाए, तो कैसा रहेगा।


आप इस बात को जानकर हैरान जरूर हुए होंगे, लेकिन आपको बता दें कि आजकल बाजार में कई ऐसी कंपनियां है जिन्होंने 12-24 घंटे के भीतर घर तैयार करने के ख्वाब को हकीकत में बदला है। दरअसल ये कंपनियां घर बनाने में एक खास तकनीक का इस्तेमाल कर रही है।
साथ ही ये भी बता दें कि इसमें ज्यादा खर्चा भी नहीं है. ये तकनीक है कम लागत वाली 3D प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी. इस कंपनी की ये तरकीब देखकर दुनिया भर में घर बनाने से जुड़े बजार में अहम बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
आपको बता दें कि ऐसी कंपनियों में बड़ी इकाइयों के साथ साथ काफी सारे स्टार्टअप भी है। इस सुविधा में 650 वर्ग फुट का एक मंजिला मकान सीमेंट से केवल 12-24 घंटे में तैयार कर दिया जाता है।
इस टेक्नोलॉजी में प्लास्टिक से नहीं, बल्कि सीमेंट से घर तैयार करती है. दिन-प्रतिदिन इसकी टेक्नोलॉजी काफी फेम्स हो रही है।
ये कंपनी घर तैयार करने में Vulcan प्रिंटर का इस्तेमाल कर रही है. बता दें कि ये जो घर बनाते है, उसमें एक लिविंग रूम, बेडरूम, बाथरूम और एक पोर्च होता है।


कंपनी को नया मकान का ढांचा तैयार करने में चंद घंटे ही लगते हैं। कंपनी घर तैयार करने में लो-कॉस्ट 3D प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करती है।
अभी 650 वर्ग फुट का एक मंजिला मकान बनाने की लागत करीब 6 लाख रुपये है।भविष्य में इस लागत को घटाकर करीब 2.5 लाख रुपये कर दिए जाने की उम्मीद है।अभी ये इस क्षेत्र में नहीं पहल है लेकिन जैसे जैसे लोगों के बीच इसका रुझान बढेगा तब इसमें और तेजी आने की उम्मीद की जा रही है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*