बरसाना में कार में लगी आग, चालक समेत दो लोगों की मौत

मथुरा। बरसाना से छाता जाते समय रास्ते में आजनौंक गांव के समीप बम्बे के पास देर रात ईको कार में आग लग गयी। इसमें सवार चालक समेत दो की जलकर मौत हो गयी। जानकारी होने पर इलाका पुलिस ने शव कब्जे में कर पोस्टमार्टम को भेज दिये। फोरेंसिक टीम ने मौका मुआयना कर नमूने लिये। पुलिस आग लगने के कारणों की जानकारी करने में जुटी है।बुधवार देर रात बरसाना छाता रोड पर गांव आजनौंक पर बम्बे के निकट आग ईको कार में आग लग गयी। इसके चलते कार चालक व बराबर की सीट पर बैठे दो लोगों की जलकर मौत हो गयी। इसकी सूचना गुरुवार प्रभारी निरीक्षक बरसाना सुनील कुमार तोमर को मिलने पर वह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। इस दौरान आसपास के लोगों का मौके पर हुजूम लग गया था। बताते हैं कि कार में आग लगने के चलते कार की ड्राइविंग सीट व बराबर वाली सीट पर सवार दो व्यक्तियों की जलने से मृत अवस्था में पड़े थे। चालक का शव कार के अंदर था, जबकि एक का शव खिड़की से बाहर पड़ा था। शरीर बुरी तरह जलने से इनकी शिनाख्त न होने पर पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में कर पोस्टमार्टम को भेज दिया। आशंका जताई जा रही है कि कार में अचानक आग लगने से दोनों की जलकर मौत हो गयी। सीओ गोवर्धन विनय सिंह चौहान ने मौका मुआयना किया। दोपहर बाद फोरेंसिक टीम ने भी कार का परीक्षण कर जांच के लिए नमूने एकत्रित किये हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*