यूपी बोर्ड रिजल्ट: 10वीं का गौतम रघुवंशी ने और 12वीं की तनु तोमर टॉपर रहीं, देखें वीडियो

नई दिल्ली। उत्‍तर प्रदेश बोर्ड आज अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्‍ट जारी हो गए है। गौतम रघुवंशी ने 97.17 प्रतिशत अंकों से यूपी में 10वीं क्लास में टॉप किया है वहीं 12वीं की टॉपर तनु तोमर हैं। 10वीं और 12वीं दोनों की क्लास में लड़कियों ने एक बार फिर बाजी मारी है। 10वीं में 83.98% लड़कियां पास हुई हैं जबकि 12वीं में 76.46% लड़कियां पास हुई हैं।

धीरज रघुवंशी के बेटे गौतम रघुवंशी कानपुर के ओंकारेश्वर एस वी एन आईसी जवाहर नगर कॉलेज के छात्र हैं। इस शानदार कामयाबी के बाद गौतम ने कहा, ‘मैं IIT मुंबई से इंजीनियरिंग करना चाहता हूं। उसके बाद सेना में बतौर इंजीनियर भर्ती होकर देश की सेवा करना चाहता हूं।’

इंटरमीडिएट (12वीं) में बागपत के पुट्टी गांव निवासी तनु तोमर ने 97.80 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया है। तनु का सपना है कि वह एक डॉक्टर बनें। टॉप करने वाली तनु के पिता हरेंद्र तोमर किसान हैं जबकि उनकी मां रूमा देवी गृहणी हैं। बागपत के श्रीराम एसएम इंटर कॉलेज, बड़ौत की छात्रा तनु ने टॉप किया है तो पूरा परिवार ही नहीं, क्षेत्र के लोग और स्कूल के सभी टीचर भी बेहद खुश हैं।

मुख्य बातें:

  • 10वीं में 80.07 फीसदी बच्चे पास हुए हैं तो वहीं 12वीं में 70.06 फीसदी छात्रों ने सफलतापूर्वक परीक्षा पास की है।
  • 10वीं में कानपुर के गौतम रघुवंशी ने 97.17 फीसदी अंको के साथ टॉप किया है। शिवम ने 97% के साथ दूसरा स्थान हासिल किया है। तनुजा विश्वकर्मा ने 96.83% अंक के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है।
  • 12वीं में बागपत की तनु तोमर ने टॉप किया है।
  • 10वीं और 12वीं दोनों की क्लास में लड़कियों ने एक बार फिर बाजी मारी है।
  • दसवीं क्लास में 83.98 फीसदी लड़कियां और 76.66 प्रतिशत लड़कों को मिली कामयाबी।
  • बारहवीं क्लास में 76.46 प्रतिशत लड़कियां और 64.40 फीसदी लड़के पास।
  • 58,06,922 छात्रों ने दी थी परीक्षा, 6 लाख ने बीच में छोड़ दी थी परीक्षा
  • परीक्षा में बैठने वाले उम्‍मीदवार अपना रिजल्‍ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in या upresults.nic.in पर भी अपना रिजल्‍ट देख कर सकते हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*