यूपीः तीन भाजपा विधायकों को फिर धमकी, शव की फोटो भेज रंगदारी की मांग

लखनऊ। भाजपा विधायकों को धमकी देने वाले की तलाश में एसटीएफ और एटीएस भले ही जुटी हो लेकिन उस पर कोई खौफ नहीं दिख रहा है। यही वजह है कि कानपुर के भोगनीपुर, लखीमपुर और बदायूं के तीन विधायकों को एक बार फिर धमकी दी गई है। साथ ही रंगदारी जल्दी से देने की व्यवस्था करने को भी कहा गया। बदायूं के बिल्सी से विधायक को तो तीन बार धमकी मिल चुकी है। विधायकों ने अपने जिले के एसपी को इस धमकी से अवगत करा दिया है।

भाजपा विधायक को चौथी बार धमकी
कानपुर के भोगनीपुर भाजपा विधायक विनोद कटियार को चौथी बार व्हाट्सएप के जरिए जान मारने की धमकी मिली है। उनसे दस लाख रुपये की रंगदारी भी मांगी गई है। जब उन्हें यह धमकी मिली वह नोएडा के सेक्टर-51 में केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार के साथ थे। उन्होंने एसएसपी को फोन कर मामले की जानकारी दी है।
विनोद कटियार सेक्टर-50 आलोक विहार परिवार के साथ रहते हैं। विनोद सोमवार को नोएडा आए हुए थे। विनोद कटियार ने बताया कि शाम 4:57 पर उनके मोबाइल पर व्हाट्सऐप के जरिए एक मैसेज आया। मैसेज में दस लाख रुपये की रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई। भारत के मॉस्टवांटेड दाउद इब्राहिम के गुर्गे अली बुंदेश नाम से यह धमकी मिली है। इससे पहले उन्हे तीन बार इसी तरह की धमकियां मिल चुकी हैं।
मैसेज मिलने के तुरंत बाद उन्होंने गौतमबुद्धनगर एसएसपी को फोन कर इसकी जानकारी दी। एसएसपी डा. अजयपाल शर्मा ने बताया कि विधायक को लिखित में शिकायत देने के लिए कहा गया है। पुलिस ने अपने स्तर से जांच शुरू कर दी है। अब तक विधायकों को मिली धमकियों की आईजी अभिताभ यश के नेतृत्व में एसटीफ जांच कर रही है।

विधायक को फोटो भेज कर डराया
लखीमपुर कार्यालय के मुताबिक मोहम्मदी विधायक लोकेन्द्र प्रताप सिंह ने सोमवार को कोतवाली पहुंच कर पुलिस को इस बारे में बताया। सोमवार को एक नए विदेशी नम्बर से धमकी भरे मैसेज उन्हें आने लगे थे। खुद को अली बुद्धेश बाबा बताने वाले शख्स ने इस बार विधायक को व्हाट्सएप पर एक महिला की लाश की फोटो भी भेजी। इस फोटो के साथ धमकी दी गई और 10 लाख रुपयों की व्यवस्था जल्दी करने को कहा गया। मोहम्मदी पुलिस ने इस सम्बन्ध में लखीमपुर के एसपी को बता दिया है।

बदायूं विधायक को तीसरी बार धमकी
बदायूं कार्यालय के मुताबिक बिल्सी क्षेत्र के विधायक आरके शर्मा ने पुलिस को बताया कि रविवार देर रात करीब एक बजकर दो मिनट से दो बजकर दो मिनट के बीच एक व्हाट्सएप काल व मैसेज आया। इसमें विधायक को तीसरी बार जान से मारने की धमकी दी गई। आठ दिन के अंदर बार-बार ऐसी घटना से पूरा परिवार दहशत में आ गया है। इस सम्बन्ध में विधायक ने काफी गोपनीय तरीके से पुलिस अफसरों को सूचना दी थी। इस बारे में वह किसी से ज्यादा बात नहीं कर रहे थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*