यूपी: शादी में बवाल, महिलाओं ने दारोगा को पीटा, छीन ली रिवॉल्वर

नई दिल्ली। उत्‍तर प्रदेश के हरदोई में शनिवार की देर रात को एक शादी में जमकर बवाल हुआ। यहां एक बारात में बारातियों और घरातियों के बीच जमकर हंगामा हुआ। बवाल की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस के साथ ही हाथापाई की गई। दूल्‍हा पक्ष और दुल्‍हन पक्ष की ओर समारोह में पहुंचे लोगों ने दारोगा को पीटा जिसमें महिलाएं शामिल हैं। इसके साथ ही दारोगा की सर्विस पिस्‍टल भी छीन ली। दारोगा की पिस्‍टल छीन लेने और उसके साथ मारपीट की खबर पाकर पुलिस के बड़े अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। छानबीन में पुलिस ने पिस्‍टल बरामद कर ली।
मौके पर पहुंचे पुलिस के आला अधिकारियों ने छानबीन में पिस्‍टल बरामद करने के बाद पिस्‍टल छीनने के आरोप में दूल्‍हे, दूल्‍हे के पिता और परिवार के अन्‍य सदस्‍यों समेत नौ लोगों को गिरफ्तार कर लिया। दूल्‍हे का पिता पुलिस विभाग में है और लड़की का पिता वकील है।
पुलिस ने दूल्हे प्रशांत यादव पुलिस विभाग में तैनात इनके पिता सुधर सिंह यादव समेत 6 पुरुष और 3 महिलाओं को दारोगा के साथ मारपीट करने और उसकी पिस्तौल छीन लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। दरअसल शहर कोतवाली के वैभव लॉन में राजकुमार यादव की पुत्री बबीता का विवाह हरदोई के सुरसा थाने में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात सुधर सिंह के बेटे प्रशांत यादव के साथ हो रहा था। बारात में जयमाल का कार्यक्रम निपटने के बाद अचानक किसी बात को लेकर बारातियों और घरातियों में मारपीट होने लगी।

इसकी सूचना पाकर शहर कोतवाली के एसआई संजय कुमार जब मौके पर पहुंचे तो बारातियों ने उनपर भी हमला बोल दिया और उनके साथ मारपीट करते हुए उनकी पिस्टल छीन ली। घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस अधिकारियों को लगी भारी फोर्स के साथ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और दूल्हे और दूल्हे के पिता समेत 9 लोगों को हिरासत में लेकर सरकारी पिस्टल बरामद की। फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा लिख कर जेल भेजने की कार्रवाई में जुटी हुई है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*