भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन इस जिले से चुनाव लड़ेंगे

नई दिल्ली। भोजपुरी सुपरस्टार और बीजेपी नेता रवि किशन को बीजेपी ने गोरखपुर से टिकट दिया गया है. रवि किशन ने कुछ दिन पहले ही भोजपुरी सिंगर निरहुआ (दिनेश लाल यादव) के साथ मुख्यमंत्री आवास पर योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी. इस दौरान दोनों ही कलाकारों ने चुनाव लड़ने की संभावनाओं पर मुख्यमंत्री से चर्चा की थी।
रविकिशन को भारतीय जनता पार्टी ने गोरखपुर से टिकट दे दिया है. बता दें भोजपुरी फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत करने वाले रवि किशन ने अपनी राजनीति की पारी कांग्रेस से शुरू की थी. रवि किशन ने 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर जौनपुर से चुनाव लड़ा था. हालांकि उन्हें मात्र 42,759 मत ही हासिल हुए. इसके बाद उन्होंने 2017 में बीजेपी ज्वाइन कर ली. इस बार वे बीजेपी के टिकट पर अपनी किस्मत आजमाना चाहते हैं।
बीजेपी रविकिशन के स्टारडम को चुनावों में भुनाना चाहती है. रवि किशन का गांव भी जौनपुर जिले के केराकत में है. गौरतलब है कि रवि किशन और निरहुआ पूर्वांचल में एक बड़ा नाम है. दोनों ही युवाओं में लोकप्रिय हैं. लिहाजा आश्चर्य नहीं होना चाहिए अगर दोनों अभिनेता इस बार चुनाव दंगल में ताल ठोकते नजर आए. 2014 में बीजेपी ने भोजपुरी सिंगर और एक्टर मनोज तिवारी को टिकट दिया था और वह लोकसभा पहुंचे थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*