जल संकट: देश में 2030 तक पानी की मांग होगी दोगुनी

नई दिल्ली। देश में जल संकट को लेकर नीती आयोग के जल प्रबंधन इंडेक्स की बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आई है। रिपोर्ट के मुताबिक देश में करीब 60 करोड़ लोग पानी की भयंकर कमी से जूझ रहे हैं। वहीं, तकरीबन 75 फ़ीसदी घरों में पीने का पानी मुहैया नहीं है।
84 फ़ीसदी ग्रामीण घरों में पाइप से पानी नहीं पहुंचता पाता है। देश में करीब 70 फीसदी पानी पीने लायक नहीं है। रिपोर्ट के मुताबकि देश के पानी के सबसे बड़े संकट से जूझ रहा है। जल संसाधन मंत्री नितिन गडकरी ने नीति आयोग का जल प्रबंधन इंडेक्स जारी किया है, जिसके बाद यह बात सामने आई है। रिपोर्ट के मुताबिक जल संकट से 2050 तक देश की जीडीपी में 6% का नुकसान होगा, तो वहीं 2030 तक देश की 40 फीसदी आबादी के पास पीने के पानी भी उपलब्ध नहीं होगा। जल प्रबंधन इंडेक्स के मुताबिक दुनिया के 122 देशों में भारत 120वें स्थान पर है। रिपोर्ट में कहा गया कि 21 शहर जिसमें नई दिल्ली, बंगलुरू, चेन्नई, हैदराबाद शामिल है यहां पर 2020 तक ग्राउंड वाटर यहां घट जायेगा जिससे 10 करोड़ लोगों का जीवन प्रभावित होगा। इसके अलावा 2030 तक देश में पानी की मांग दोगुनी हो जाएगी। आपको बता दें कि देश में हर साल 2 लाख लोगों की मौत स्वच्छ पानी न उपलब्ध होने से हो जाती है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*