सबसे बड़े फंड ने कुछ घंटों में बेचा 4 टन सोना, अब इतने रूपये तक हो सकता है सस्ता!

नई दिल्ली। दुनिया के सबसे बड़े एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) SPDR ने ओपन मार्केट में 3.82 टन सोने की बिकवाली की है। इस बिकवाली के बाद SPDR की होल्डिंग छह महीने के निचले स्तर पर आ गई है। इसीलिए अब माना जा रहा है कि सेफ इन्वेस्टमेंट डिमांड के चलते सोने में आई तेजी अब थम सकती है. दुनियाभर के बड़े ब्रोकरेज हाउस भी सोने की तेजी पर अपनी राय बदलते हुए नजर आ रहे हैं। उनका कहना है कि अगले छह महीने में अगर चीन और जापान की ओर से कोई बड़ा निगेटिव संकेत नहीं आता है तो सोने में तेज मुनाफावसूली आने की संभावना है।
अब क्या होगा- एक्सपर्ट्स बताते हैं कि घरेलू स्तर पर रुपया मज़बूत होने से सोने की कीमतों में लगातार गिरावट आ रही हैं पिछले तीन महीने में सोना करीब 1800 रुपये प्रति दस ग्राम से ज्यादा सस्ता हुआ है। 4 फरवरी को सोने की कीमतें 34450 रुपये प्रति दस ग्राम थी। वहीं, 15 अप्रैल के दाम गिरकर 32620 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गए है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि सोने की कीमतें में आगे भी गिरावट आ सकती है. सर्राफा बाजार में कीमतें 32000 रुपये प्रति दस 10 ग्राम के नीचे जाने की पूरी उम्मीद है.10 दिन में सोना 25 डॉलर हुआ सस्ता- सोने की कीमतों में पिछले तीन दिन के दौरान 2 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. इस दौरान इंटरनेशनल मार्केट में सोने का भाव 1313 डॉलर प्रति औंस से लुढ़ककर 1288 डॉलर प्रति औंस पर आ गया है। छह महीने के निचले स्तर पर-सीएनबीसी के मुताबिक दुनिया के सबसे बड़ा ईटीएफ एसपीडीआर होल्डिंग्स ने सोमवार को 3.82 टन सोने की बिकवाली की है. इस बिकवाली के बाद उसकी होल्डिंग गिरकर 754.03 टन पर आई गई है. यह नवंबर 2018 के बाद का सबसे निचला स्तर है।

एसपीडीआर होल्डिंग्स ने क्यों की बिकवाली
एक्सपर्ट्स बताते हैं कि एसपीडीआर होल्डिंग्स की बिकवाली का मतबल साफ है, आगे सोने की कीमतों में और तेजी की उम्मीद नहीं है. एसपीडीआर मौजूदा स्तर पर मुनाफावसूली कर रहा है. दुनियाभर में बॉन्ड यील्ड में आई गिरावट के चलते सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिली थी, लेकिन इक्विटी मार्केट में लौटी तेजी के चलते सोने में ऊपरी स्तर पर बिकवाली हो रही है. आने वाले दिनों में सोने की कीमतों में बड़ी तेजी की उम्मीद कम ही है.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*