कंटेनर ने बस और बाइक में मारी टक्कर, आधा दर्जन घायल

मथुरा। फरह के निर्माणाधीन फ्लाईओवर के पास ओवरटेक करते समय आगरा की ओर से कंटेनर लेकर जा रहे ट्रक ने पीछे से रोडवेज बस व एक बाइक में टक्कर मार दी। इससे लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों को तत्काल फरह अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस घटना के कारण आगरा-मथुरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो घंटे तक जाम लगा रहा।
सोमवार शाम करीब चार बजे फरह चौराहे के पास आगरा की ओर से आ रहे एक ट्रक ने ओवरटेक करते समय एक बाइक और औरेया डिपो की बस में टक्कर मार दी। रफ्तार तेज होने के कारण कंटेनर असंतुलित होकर निर्माणाधीन फ्लाईओवर की दीवार से टकरा गया। टक्कर लगने से बस और ट्रक में बैठी सवारियों में चीख-पुकार मच गई और आसपास के दुकानदार व राहगीरों ने घायलों को बस और ट्रक से निकाला। इस हादसे में कंटेनर में सवार पोइयाघाट, रामबाग आगरा निवासी निरंजन, उनकी सात वर्षीय बेटी रचना, बंटी, उर्मिला, नेमीचंद और दाउदपुर आगरा निवासी विक्रम और ओमवीर घायल हो गए। इधर टक्कर से सात वर्षीय बच्ची रचना कंटेनर से उछल कर नीचे जा गिरी।
इसके अलावा कंटेनर की चपेट में आकर बाइक सवार दो युवक भी घायल हो गए। दोनों युवकों के नाम अभी तक नहीं पता चल सके हैं। दोनों आगरा के रहने वाले हैं और फरह स्थित एक कॉलेज में बीए द्वितीय वर्ष के छात्र हैं। इधर यहां हादसे की सूचना के बाद मौके पर 108 एंबुलेंस भी पहुंच गई और घायलों को फरह सीएचसी में भर्ती कराया। कंटेनर में सवार आगरा निवासी निरंजन ने बताया कि वे परिवार के साथ एक कार्यक्रम में छटीकरा, मथुरा जा रहे थे। फिरोजाबाद निवासी चालक साहब सिंह की लापरवाही से दुर्घटना हो गई। इस हादसे के कारण आगरा से मथुरा की ओर जाने वाले हाईवे पर लंबा जाम लग गया। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन से ट्रक को हटवाया तक कहीं जाकर दो घंटे के बाद जाम खुल सका। इससे पहले जाम के कारण गाड़ियों में बैठे लोग पानी को तरस गए।

परेशानी का सबब बन गया है फ्लाईओवर निर्माण
फरह। फ्लाईओवर का निर्माण परेशानी का कारण बन गया है। यह काम कछुआ गति से चल रहा है। इधर सर्विस रोड सकरा होने के कारण यहां अकसर जाम लगा रहता है।
फरह पर पिछले करीब 3 साल से यह निर्माण चल रहा है। इससे अकसर हादसे होते रहते हैं और जाम रहता है। पिछले कुछ माह में कई लोग अपनी जान गंवा बैठे हैं तो वहीं बहुत से लोग घायल भी हो चुके हैं। निर्माणधीन फ्लाईओवर के दोनों ओर बहुत ही सकरा रोड बनाया गया है। इस पर हर समय लगने वाले जाम से जल्दी निकलने के चक्कर मे दुर्घटनाएं हो जाती हैं। इसके अलावा डायवर्जन और गहरे गड्ढे भी दुर्घटनाओं का कारण बन रहे हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*